×

क्‍या खराब फॉर्म से जूझ रहे ईशान किशन की होगी प्‍लेइंग-11 से छुट्टी, कोच महेला जायवर्धने ने दिया जवाब

मुंबई इंडियंस को इस सीजन लगातार आठ मुकाबले हारने की जिल्‍लत झेलनी पड़ी है। टीम टूर्नामेंट की शुरुआत से ही पटरी से उतरी हुई नजर आ रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 25, 2022 2:33 PM IST

IPL 2022 मुंबई इंडियन्स के कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने अपने बल्लेबाजों की लगातार नाकामी के बाद बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने के संकेत दिये हैं और उन्होंने सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की खराब फॉर्म पर भी चिंता जतायी। रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम अभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के इतिहास में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। उसे रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स से हार झेलनी पड़ी जो उसकी लगातार आठवीं हार है। जयवर्धने से मैच के बाद जब बल्लेबाजी क्रम में संभावित बदलाव के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘अच्छा सवाल है। मुझे इसकी समीक्षा करने और कोई रणनीति तैयार करने से पहले अन्य कोच के साथ भी बात करनी होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी हमारे लिये चिंता का विषय है, विशेषकर अच्छे विकेटों पर भी हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाये हैं। टीम में अनुभवी बल्लेबाज हैं जो परिस्थितियों से वाकिफ हैं और पूर्व में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। हमें इससे आगे बढ़ना होगा और यदि हमें बदलाव करने की जरूरत पड़ती है तो हम ऐसा करेंगे।’’

इस श्रीलंकाई दिग्गज ने कहा, ‘‘हमने अब तक कुछ बदलाव किये लेकिन बहुत अधिक नहीं। हम बल्लेबाजरी में निरंतरता बनाये रखना चाहते थे। निश्चित तौर पर कुछ चिंताएं हैं क्योंकि चाहे हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं या लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं, हमारे प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है।’’

जयवर्धने (Mahela Jayawardene)  की योजना इशान किशन से भी बात करने की है जो पहले दो मैचों में अर्धशतक जमाने के बाद रन बनाने के लिये जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह जूझ रहा है। हमने उसे अपना स्वाभाविक खेल खेलने की छूट दी थी। मैंने आज उससे अभी तक बात नहीं की लेकिन मैं जल्द ही उससे चर्चा करूंगा।’’

TRENDING NOW

मुंबई ने इस साल के शुरू में आईपीएल नीलामी में किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। कप्तान रोहित शर्मा भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं जबकि अनुभवी कीरोन पोलार्ड भी नहीं चल पा रहे हैं।