×

IPL 2022 PBKS vs DC: आज का मैच बिगाड़ देगा RCB का खेल, चहल के सिर से छिन सकती है पर्पल कैप

दिल्ली और पंजाब के मुकाबले के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमें IPL में 29 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। इस दौरान पंजाब ने 15 बार बाजी मारी है जबकि दिल्ली 14 मैच जीतने में कामयाब रहा है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 64वें मैच में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की भिड़ंत होनी है। डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का खेल बिगाड़ देगी। दरअसल, पंजाब और दिल्ली के 12-12 अंक हैं और जो भी टीम जीतेगी वो पाइंट्स टेबल में टॉप 4 में पहुंचने के साथ ही RCB को पांचवे स्थान पर धकेल देगी। RCB का नेट रन रेट माइनस में हैं और आज के मुकाबले के बाद उसका एक पायदान नीचे खिसकना तय है क्योंकि पंजाब और दिल्ली का नेट रनरेट प्लस में है।

दिल्ली और पंजाब के मुकाबले के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमें IPL में 29 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। इस दौरान पंजाब ने 15 बार बाजी मारी है जबकि दिल्ली 14 मैच जीतने में कामयाब रहा है। हालांकि बीते 5 मैचों में दिल्ली की टीम 4-1 के आंकड़े के साथ पंजाब पर भारी पड़ी है। मौजूदा सीजन में भी दिल्ली के रणबांकुरे पंजाब को 9 विकेट से करारी शिकस्त दे चुके हैं। ऐसे में पंजाब के लिए ये मुकाबला किसी भी हाल में आसान नहीं होगा।

आज के मुकाबले से जहां RCB टॉप-4 से बाहर हो जाएगी तो वहीं, राजस्थान रॉयल्स के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल के हाथ से पर्पल कैप जाने का भी खतरा होगा। चहल फिलहाल 13 मैचों में 24 विकेट के साथ पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं और उनकी बादशाहत को कगिसो रबाडा से बड़ा खतरा है जो इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में तीसरे नंबर पर हैं। रबाडा अभी तक 11 मैचों में 21 विकेट चटका चुके हैं। वहीं, दूसरे पायदान पर काबिज वानिंदु हसरंगा के नाम 23 विकेट दर्ज है। अगर दिल्ली के खिलाफ रबाडा 3 या उससे ज्यादा विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो चहल के सिर से पर्पल कैप उतर जाएगी।

पर्पल कैप की रेस में भले ही चहल, हसरंगा और रबाडा के बीच कांटे की टक्कर चल रही हो लेकिन इन तीनों ही गेंदबाजों की टीम अभी तक प्लेऑफ का टिकट पक्का नहीं कर पाई है। लिहाजा पर्पल कैप पर आखिरकार किस गेंदबाज का कब्जा होगा, ये तो टूर्नामेंट के अंत में ही तय हो पाएगा। फिलहाल ये देखना दिलचस्प होगा कि रबाडा दिल्ली के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करते हैं और चहल के लिए कितना बड़ा खतरा बन पाते हैं।

trending this week