×

IPL 2022, Purple Cap: पर्पल कैप जीतने के साथ ही चहल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने IPL 2022 में 17 मैचों में गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 27 विकेट अपने नाम किए।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 30, 2022 12:35 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का पर्पल कैप युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जीतने में सफल रहे। चहल ने IPL 2022 में 17 मैचों में गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 27 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.75 और औसत 19.51 का रहा। चहल का टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट का रहा।

IPL 2022 में सबसे ज्यादा विकेट

  • युजवेंद्र चहल – 27 विकेट (17 मैच)
  • वानिंदु हसरंगा – 26 विकेट (16 मैच)
  • कगिसो रबाडा – 23 विकेट (13 मैच)
  • उमरान मलिक – 22 विकेट (14 मैच)
  • कुलदीप यादव – 21 विकेट (14 मैच)

इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के साथ ही चहल IPL इतिहास में पर्पल कैप जीतने वाले तीसरे स्पिन गेंदबाज बन गए। इससे पहले स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) और इमरान ताहिर ने ये कारनामा किया था। प्रज्ञान ओझा ने साल 2010 में डेक्कन चार्जर्स के लिए 16 मैच में 21 विकेट हासिल करते हुए पर्पल कैप पर कब्जा किया था। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स में खेलते हुए लेग स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) IPL 2019 के 17 मैच में 26 विकेट हथियाने में कमयाब रहे थे। चहल IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने इमरान ताहिर को पछाड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम की।

IPL के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर

TRENDING NOW

  • 27 – युजवेंद्र चहल, 2022
  • 26 – वनिन्दु हसरंगा, 2022
  • 26 – इमरान ताहिर, 2019
  • 24 – सुनील नारायण, 2012
  • 24 – हरभजन सिंह, 2013
  • 23 – युजवेंद्र चहल, 2015

IPL 2022 के फाइनल में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या का विकेट चटकाने के साथ ही युजवेंद्र चहल ने IPL में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अमित मिश्रा की बराबरी भी कर ली। अमित मिश्रा और चहल के नाम IPL में अब 166-166 विकेट हैं। 5वें पायदान पर पीयूष चावला हैं जो 157 विकेट लिए हैं। IPL में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है जिन्होंने कुल 183 विकेट चटकाए हैं। इस मामले में लसिथ मलिंगा 170 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।