×

IPL 2022 Qualifier Weather in Kolkata: बारिश न कर दे क्वॉलिफायर का मजा किरकिरा, जानें कैसा रहेगा कोलकाता के मौसम का हाल

तैयारियां पूरी हैं। मंच भी तैयार किया जा रहा है। लेकिन आईपीएल क्वॉलिफायर पर मौसम की मार पड़ने की चिंता भी सता रही है। जानिए कैसा रह सकता है पहले प्लेऑफ पर मौसम का हाल।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 23, 2022 10:23 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL) के पहले क्वॉलिफायर (IPL 2022 Qualifier) पर मौसम की टेढ़ी जनर है। मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस (Eden Gardens) मैदान पर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (Gujarat Titans vs Rajasthan Royals) के बीच पहला क्वॉलिफायर मैच खेला जाएगा। और आशंका है कि मौसम (Weather in Kolkata) इसमें खलल डाल सकता है। शनिवार को आए भारी आंधी-तूफान से ईडन गार्डंस के प्रेस बॉक्स को काफी नुकसान पहुंचा है।

कोलकाता में शनिवार को उत्तर-पश्चिमी हवाओं को जोर देखा गया। तूफान इतना तेज था कि मीडिया बॉक्स का अगला कांच टूटकर बिखर गया। कुछ विज्ञापन होर्डिंग्स को भी नुकसान पहुंचा।

अंग्रेजी अखबार टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इसके बाद फौरन ईडन गार्डंस का दौरा किया।

उन्होंने सोमवार तक सभी रिपेयर के काम पूरे होने की बात कही। उन्होंने यकीन दिलाया कि मंगलवार को गुजरात और राजस्थान के मुकाबले से पहले सब काम खत्म कर लिया जाएगा।

 

क्या मौसम डालेगा आईपीएल 2022 के पहले क्वॉलिफायर पर असर
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक पहले क्वॉलिफायर के दौरान तेज बौछारें और हल्की हवाएं चल सकती हैं। सोमवार को बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसका अर्थ है कि आउटफील्ड को सुरक्षित रखना ग्राउंड स्टाफ के लिए कड़ी चुनौती हो सकता है।

TRENDING NOW

और अगर बारिश ने धो दिया मैच?
अगर मैच धुल जाता है तो क्या होगा। यह बड़ा सवाल है। आईपीएल ने प्लेऑफ के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा है।
ऐसे में गुजरात टाइटंस फाइनल में चली जाएगी क्योंकि लीग पोजिशन में वह बेहतर स्थान पर थी।
राजस्थान रॉयल्स को फिर दूसरा क्वॉलिफायर खेलना पड़ेगा, जहां उसका सामना एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगा
अगर एलिमिनेटर भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो लखनऊ की टीम दूसरे क्वॉलिफायर में पहुंचेगी और बैंगलोर का सफर समाप्त हो जाएगा।