×

अगर RCB टीम मुझसे पूछती तो मैं रीटेन होने के लिए हां कह देता, पैसा मेरी प्राथमिकता नहीं है: युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में युजवेंद्र चहल को 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 28, 2022 6:08 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के अपने प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को रीटेन ना करने के फैसले से फ्रेंचाइजी के फैंस काफी नाराज थे. चहल साल 2014 में बैंगलोर फ्रेंचाइजी में शामिल होने के बाद 2021 तक टीम का अहम हिस्सा थे लेकिन आईपीएल 2022 से पहले उन्हें स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया.

मेगा ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में शामिल हुए चहल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खुलासा किया की आरसीबी टीम मैनेजमेंट की ने उन्हें रीटेन करने या ना करने को लेकर कोई उनसे कोई सवाल नहीं पूछा.

चहल ने ये भी कहा कि अगर उनसे पूछा गया होता तो वो बिना झिझके आरसीबी में रीटेन होने के लिए हां कर देते क्योंकि वो इस टीम से बहुत प्यार करते हैं और पैसा उनके लिए प्राथमिकता नहीं है.

भारतीय स्पिनर ने कहा, “मेरा आरसीबी के साथ बेहद करीबी रिश्ता है, खास तौर पर फैंस के साथ. मुझे टीम के साथ कई मैच खेलने का मौका मिला. मैं आरसीबी से भावनात्मक तौर पर जुड़ा हुआ हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी और टीम के लिए खेलूगां.”

उन्होंने कहा, “फैंस सोशल मीडिया पर अब भी मुझसे पूछ रहे हैं कि ‘मैंने इतने पैसे क्यों मांगे’ सच को ये है कि माइक हेसन ने मुझे फोन किया और कहा ‘देखो, यूजी, तीन रीटेंशन (विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेस, मोहम्मद सिराज) हैं.”

चहल ने कहा, “उन्होंने मुझसे पूछा ही नहीं कि मैं रीटेन होना चाहता था या नहीं. उन्होंने केवल तीन रीटेंशन की बात की और मुझसे कहा कि ‘हम नीलामी में आपके लिए जाएंगे’. ना ही मुझसे पैसे के बारे में पूछा गया ना ही रीटेंशन का प्रस्ताव मिला. लेकिन मैं हमेशा बैंगलोर फैंस के प्रति वफादार रहूंगा. मैं उनसे बेहद प्यार करता हूं.”

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “अगर वो मुझसे पूछते कि क्या मैं रीटेन होना चाहता हूं तो मैं हां कहता क्योंकि पैसा मेरी प्राथमिकता नहीं है. आरसीबी ने मुझे इतना कुछ दिया है, उन्होंने मुझे एक मंच दिया, प्यार और समर्थन दिया. हां, मैं भावनात्मक तौर पर आरसीबी से जुड़ा हूं. वो मेरे लिए अहम चीज है.”