RCB के डॉयरेक्टर माइक हेसन ने बताया विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने का असली कारण
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न से पहले फाफ डु प्लेसिस को अपना नया कप्तान घोषित किया है
कोविड प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 2021 सीजन के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के अचानक कप्तानी छोड़ने का ऐलान करने के बाद 15वें सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को टीम का नया कप्तान चुना है.
शनिवार को आयोजित RCB Unbox कार्यक्रम के दौरान आईपीएल 2022 सीजन के लिए डु प्लेसिस को फ्रेंचाइजी का नया कप्तान बनाया गया. इसी दौरान आरसीबी के डॉयरेक्टर माइक हेसन (Mike Hesson) ने कोहली के बैंगलोर फ्रेंचाइजी की कप्तानी छोड़ने के पीछे के कारण पर भी चर्चा की.
हेसन ने कहा कि कोहली अपने खेल का आनंद लेना चाहते हैं और फ्रेंचाइजी को अपना पहला खिताब जीतने में मदद करना चाहते हैं. हेसन ने कोहली के कप्तानी छोड़ने के पीछे के कारण के बारे में भी कहा, वो एक “ब्रेक” चाहते थे और मैनेजमेंट ने स्टार बल्लेबाज के इस फैसले को स्वीकार किया.
हेसन ने शनिवार को आरसीबी अनबॉक्स इवेंट में कहा, "विराट ने एक कप्तान के रूप में इस फ्रेंचाइजी को पूरी तरह से सब कुछ दिया है. उसने अपना दिल और आत्मा दी है. ये बहुत स्पष्ट है कि जब आप एक भूमिका से इस्तीफा देते हैं, तो आप एक ब्रेक चाहते हैं. वो एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में आरसीबी में अपने समय का आनंद लेना चाहता है और एक बल्लेबाज के रूप में और हम उसका भी बहुत सम्मान करते हैं."
हेसन ने ये भी कहा कि अगला कप्तान चुनने के फैसले पर कोहली से सलाह ली गई थी. कोहली और बैंगलोर के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने डु प्लेसिस का समर्थन किया था.
उन्होंने कहा, "सिर्फ इसलिए कि टीम के अंदर की स्थिति बदल गई है इसका मतलब ये नहीं है कि आरसीबी के लिए मैच जीतने और जीतने के मामले में स्थिति बदल गई है. हमने विराट से नेतृत्व विकल्पों के बारे में बात की और फाफ वो शख्स था जिसके बारे में वो वास्तव में उत्साहित था. मैने अपने फैसलों के लिए एबी डिविलियर्स पर भी भरोसा किया."
COMMENTS