×

मुंबई के खिलाफ अंतिम ओवर में मेरे ऊपर काफी दबाव था: तेज गेंदबाज नवदीप सैनी

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रन से हराया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 2, 2022 11:43 PM IST

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने शनिवार को कहा कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में उन्हें आखिरी ओवर की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिससे वो दबाव महसूस कर रहे थे और उन्हें लगा कि जिन योजनाओं के बारे में उन्होंने सोचा था, उन्हें यहां अजमाने की जरूरत है.

मुंबई को डीवाई पाटिल स्टेडियम में 194 रनों का पीछा करने के लिए अंतिम छह गेंदों में 29 रनों की जरूरत थी. सैनी का आखिरी ओवर एक वाइड के साथ शुरू हुआ, लेकिन सैनी ने आखिरी ओवर में ऑफ स्टंप के बाहर दो और फुल गेंद फेंकी और फिर पोलार्ड पर दबाव बनाने के लिए फुल टॉस और वाइड यॉर्कर फेंकी. सैनी ने इसके बाद ऑफ स्टंप के बाहर फुल टॉस पर पोलार्ड को डीप एक्स्ट्रा कवर पर कैच कराकर राजस्थान को 23 रन से जीत दिलाई, जो टीम की लगातार दूसरी जीत है.

मैच के बाद के सैनी ने कहा, “उस समय, हम एक बात जानते थे कि बहुत सारे रन बनाने को बाकी थे. मेरे दिमाग में ये था कि वाइड यॉर्कर की तरह मेरे पास जो योजनाएं हैं, उन्हें रनों को रोकने पर काम करना था. दबाव मुझ पर काफी था.”

13वें ओवर के बाद सैनी ईशान किशन (Ishan Kishan) को वापस पवेलियन भेजने के लिए एक शानदार लो कैच लेने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे. कैच लेते समय वह जमीन से टकरा गए थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. जब आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे, तब सैनी ने टीम की तरफ से मोर्चा संभाला.

उन्होंने कहा, “जब मेरा सिर कैच लेते समय जमीन पर लगा तो मुझे एक-दो ओवर के लिए बाहर जाना पड़ा. जैसे ही मुझे सामान्य लगा, मैं जरूरत के मुताबिक दोबारा गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर वापस आ गया. मैं अब ठीक हूं.”

TRENDING NOW

सैनी ने श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के गेंदबाजी कोच के रूप में फ्रेंचाइजी में शामिल होने की सराहना की. सराहना करते हुए उन्होंने कहा, कि हमें मलिंगा से बहुत कुछ सीखना है. वे एक अच्छे गेंदबाज रहे हैं, जो अब कोच के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.