×

एक IPL सीजन में राजस्थान के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बने युजवेंद्र चहल

आईपीएल 2022 के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के जॉनी बेयरस्टो (56), भानुका राजपक्षा (27) और मयंक अग्रवाल (15) के अहम विकेट लिए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 7, 2022 9:50 PM IST

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं. चहल ने आईपीएल 2022 में 21 विकेट लेकर श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) के 2019 सीजन में बनाए 20 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा.

चहल ने शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच के दौरान ये कीर्तिमान हासिल किया. चहल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन देकर तीन विकेट लिए.

मैच में राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ जीत हासिल की और चहल रॉयल्स की जीत के स्टार रहे. उन्होंने बीच के ओवरों में जॉनी बेयरस्टो (56), भानुका राजपक्षा (27) और मयंक अग्रवाल (15) के अहम विकेट लिए.

चहल के अलावा राजस्थान की ओर से बल्लेबाज यश्स्वी जायसवाल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. जिसी मदद से राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की.

पंजाब के दिए 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जायसवाल ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 41 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों से 68 रन बनाए जिससे टीम ने दो गेंद शेष रहते चार विकेट पर 190 रन बनाकर जीत दर्ज की.

देवदत्त पडिक्कल ने 31 जबकि सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 30 रन की पारी खेली. शिमरोन हेटमायर ने अंत में 16 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से नाबाद 31 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

TRENDING NOW

इस जीत से रॉयल्स के 11 मैच में 14 अंक हो गए हैं और टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है. पंजाब की नॉकआउट में जगह बनाने की राह मुश्किल हो गई है. टीम 11 मैच में 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर है.