इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के फाइनल के लिए 1 लाख लोग नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना स्थान ग्रहण कर चुके थे कि टॉस से आधा घंटे पहले अहमदाबाद में बारिश होने लगी. मौसम इतना खराब हो चुका है कि 4 घंटे से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है जिससे IPL फाइनल का आज यानी 28 मई की तारीख में होना मुश्किल नजर आ रहा है.
अहमदाबाद में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. बारिश अभी भी जारी है और भारी बारिश हो रही है. ऐसे में मैच होने की संभावना समय बीतने के साथ खत्म होती जा रही है.
खराब मौसम के चलते फाइनल मुकाबले के रिजर्व डे में खिसकने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि परेशान करने वाली बात ये है कि रिजर्व डे पर भी बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को भी अहमदाबाद के आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. ऐसे में रिजर्व डे के दिन भी बारिश की आशंका बनी हुई है.
बता दें, कम से कम 5-5 ओवर का मैच होने के लिए कट-ऑफ टाइम 11.56 PM है और अगर मैच आज नहीं हो पाता है तो कल का दिन यानी 29 मई रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है.
अगर रिजर्व डे पर भी एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो चेन्नई का 5वां खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो जाएगा क्योंकि टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. पाइंट्स टेबल में गुजरात 20 अंकों के साथ टॉप पर रही थी जबकि चेन्नई 17 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर थी.
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना , ड्वेन प्रीटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, अंबाती रायडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा.
गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.