×

IPL 2023 Final: बरसात ने बढ़ाई चेन्नई की टेंशन या दिया आराम, अगर नहीं रुकी बरसात तो पांच ओवर में बनाने होंगे इतने रन

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के अभी तीन ही गेंद हुई थीं और स्कोर चार रन ही बने थे कि बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: May 29, 2023, 10:32 PM (IST)
Edited: May 29, 2023, 11:35 PM (IST)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर एक बार फिर बारिश ने खेल रोक दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में रविवार को इतनी बारिश हुई कि खेल को सोमवार को मैच को टालना पड़ा. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर चार विकेट पर 214 का स्कोर बनाए. साईं सुदर्शन ने 47 गेंद पर 96 रन की धुआंधार पारी खेली. उन्होंने 8 चौके और छह चौके लगाए.

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के अभी तीन ही गेंद हुई थीं और स्कोर चार रन ही बने थे कि बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा. अगर बारिश नहीं रुकती है तो मैच पूरा होने के लिए जरूरी है कि दोनों टीमें कम से कम पांच ओवर का खेल खेलें. चेन्नई की टीम के लिए पांच ओवर में पार स्कोर बिना किसी विकेट के 43 रन बनाने जरूरी हैं. वहीं अगर एक विकेट गिर जाता है तो 48 रन बनाने होंगे.

हालांकि फिलहाल बारिश बंद है, मैदान का अगला निरीक्षण रात 10 बजकर 45 मिनट पर होगा.

जैसे-जैसे विकेट गिरते रहेंगे वैसे-वैसे स्कोर बढ़ता रहेगा.

55/2
65/3
77/4
95/5

इस मैच की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस के समय ही कहा था कि बारिश होने की संभावना है और ऐसे में बाद में बल्लेबाजी करने का फायदा होता है.

TRENDING NOW

गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. गिल को एक रन के स्कोर पर जीवनदान मिला, उसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. गिल और साहा ने सात ओवर में 67 रन की ओपनिंग साझेदारी की. गिल 20 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मैदान में साई सुदर्शन का तूफान आया. सुदर्शन और साहा ने 64 रन जोड़े. साहा 39 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए. साईं सुदर्शन शतक से चूक गए और 47 गेंद में 96 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या 12 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे.