×

IPL 2023: नहीं चली आंद्रे रसल की मसल पावर, कर्ण शर्मा ने फिरकी के चक्रव्यूह में फंसाया- देखें

कर्ण शर्मा की फिरकी ने आंद्रे रसल को न्योता दिया. रसल ने उसे स्वीकार किया. लेकिन 'यह बुलाती है मगर जाने का नहीं' वाली गेंद थी. लेकिन रसल तब तक फंस चुके थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 6, 2023 9:54 PM IST

कोलकाता: कर्ण शर्मा चतुर गेंदबाज हैं. और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस लेग स्पिनर ने इसे एक बार फिर साबित कर दिया. लेग स्पिनर मैच पर पकड़ बनाने में माहिर होते हैं और कर्ण ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स की रनगति पर ऐसे ही ब्रेक लगाने का काम किया. पिछले मैच में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 32 रन देकर दो विकेट लिए थे तो विराट कोहली ने उनकी तारीफ की थी. और गुरुवार को ईडन गार्डंस पर उन्होंने फिर दो विकेट लिए.

यही वजह है कि लेग स्पिनर्स को टीमों के लिए अहम माना जाता है. उनकी कलाई का जादू मैच का रुख बदल सकता है. वह बल्लेबाज को फिरकी में फंसाना जानते हैं. बल्लेबाज लालच में फंसता है और फंसता ही चला जाता है. वह कहते हैं ना कि लालच बुरी बला है और बल्लेबाज इस बला का शिकार बन जाते हैं. कुछ ऐसा ही कर्ण ने कोलकाता के खिलाफ किया.

गुरबाज को बनाया शिकार

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने पहले रहमानुल्लाह गुरबाज को शिकार बनाया. अफगानिस्तान के इस सलामी बल्लेबाज ने हाफ सेंचुरी लगा ली थी. वह अपने देश के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में अर्धशतक लगाया है. कर्ण शर्मा की गेंद पर गुरबाज ने रिवर्स स्वीप खेलना चाहा. लेकिन वह गेंद को नीचे नहीं रख पाए. और आकाशदीप ने शार्ट थर्ड मैन पर छलांग लगाते हुए कैच लपक लिया. गुरबाज की निराशा साफ देखी जा सकती थी. वह 44 गेंद पर तीन छक्कों और छह चौकों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए.

रसल को खाता भी नहीं खोलने दिया

गुरबाज एक बड़ा विकेट थे. लेकिन इसकी अगली गेंद पर कर्ण ने और बड़ा शिकार किया. अंग्रेजी में जिसे बिग फिश कहते हैं. आंद्रे रसल. रसल की मसल पावर रनगति को टॉप गियर में पहुंचा सकती है. वह कई बार यह करिश्मा कर चुके हैं. लेकिन यहां शर्मा की गेंद ने उन्हें उसी लालच में फंसा लिया जिसमें बल्लेबाज अकसर फंसते हैं. गेंद ऑफ स्टंप के करीब थी. थोड़ी हवा दी हुई. रसल अभी क्रीज पर आए थे. लेकिन गेंदबाज के इस आमंत्रण को उन्होंने स्वीकार किया. उन्होंने पूरी ताकत के साथ बल्ला घुमाया. लेकिन इसमें सिर्फ ताकत थी टाइमिंग नहीं. लॉन्ग ऑफ पर विराट कोहली को जैसे इसी कैच का इंतजार था. रसल खाता खोले बिना पविलियन लौट गए.

TRENDING NOW

कोलकाता का स्कोर पांच विकेट पर 89 रन हो गया. लेकिन यहां से रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर ने पारी को तेज रफ्तार दी. रिंकू ने 33 गेंद पर 46 और शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंद पर 9 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रन बनाए. कोलकाता ने अपने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 204 रन का स्कोर बनाया.