×

IPL 2023: अर्शदीप ने मुंबई के घर में पंजाब किंग्स को दिलाई विकेट तोड़ जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 8 विकेट खोकर 214 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें कप्तान सैम करन ने तूफानी अर्धशतक जड़ा.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 23, 2023 12:27 AM IST

पंजाब किंग्स ने IPL 2023 के 31वें मैच में रोमांचक अंदाज में मेजबान मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 8 विकेट खोकर 214 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें कप्तान सैम करन ने तूफानी अर्धशतक जड़ा.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मुंबई की टीम पंजाब के स्कोर से 13 रन दूर रह गई. पंजाब की जीत में अर्शदीप का सबसे बड़ा योगदान रहा जिन्होंने आखिरी ओवर में 4 रन देकर लगातार 2 बड़े विकेट हासिल किए. इसके साथ ही उन्होंने 13 विकेट के साथ पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया.

 

 IPL में PBKS के लिए 50+ विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 84 – पीयूष चावला
  • 73 – संदीप शर्मा
  • 61 – अक्षर पटेल
  • 58 – मोहम्मद शमी
  • 53 – अर्शदीप सिंह

IPL में PBKS vs MI H2H

  • कुल मैच: 30
  • मुंबई जीता: 15
  • पंजाब जीता: 15
  • वानखेड़े में मैच: 10, MI जीता: 5, PBKS जीता: 5

मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी लेकिन अर्शदीप सिंह ने लगातार गेंदों पर तिलक वर्मा (तीन) और नेहाल वढेरा (शून्य) को बोल्ड करने के साथ सिर्फ दो रन दिये. उन्होंने इससे पहले इशान किशन (एक रन) और सूर्यकुमार यादव (26 गेंद में 57 रन) का भी विकेट चटकाया.

पंजाब ने आठ विकेट पर 214 रन बनाने के बाद मुंबई को छह विकेट पर 201 रन पर रोक दिया. कुरेन ने 29 गेंद में 55 रन की पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाये जबकि भाटिया ने 28 गेंद में 41 रन की पारी के दौरान चार चौके और दो छक्के मारे. जितेश शर्मा ने सात गेंद में चार छक्के जड़ 25 रन बनाये जिससे पंजाब ने आखिरी पांच ओवरों में 96 रन बटोरे.

मुंबई इंडियंस के लिए पीयूष चावला सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिये. जेसन बेहरनडोर्फ, कैमरून ग्रीन, जोफ्रा आर्चर और अर्जुन तेंदुलकर को भी एक-एक सफलता मिली लेकिन ये सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 36 गेंद में 75 रन की साझेदारी कर मैच के रोमांच को बढ़ा दिया.

TRENDING NOW

ग्रीन ने 43 गेंद की पारी में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 67 रन बनाये जबकि सूर्यकुमार ने 26 गेंद में 57 रन की तूफानी पारी में सात चौके और तीन छक्के जड़े. ग्रीन ने इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 गेंद में 76 रन की साझेदारी की. रोहित ने 27 गेंद में 44 रन की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये.