×

IPL 2023: मुंबई को आखिरकार मिला बुमराह का रिप्लेसमेंट, संदीप वारियर टीम में हुए शामिल

भारत के लिए खेल चुके संदीप वारियर ने अब तक 68 T20 मैचों में 62 विकेट लिए हैं. संदीप इससे पहले IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 31, 2023 4:08 PM IST

लंबे इंतजार के बाद मुंबई इंडियंस ने IPL 2023 से पहले जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. संदीप वारियर मुंबई इंडियंस में बुमराह की जगह लेंगे. मुंबई ने संदीप वारियर को 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. भारत के लिए खेल चुके संदीप वारियर ने अब तक 68 T20 मैचों में 62 विकेट लिए हैं. संदीप इससे पहले IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं.

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं. बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 7 महीने पहले खेला था. फिटनेस के चलते बुमराह IPL 2023 से भी बाहर हो चुके हैं और उनका इस साल जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेलने की संभावना ना के बराबर है. हालांकि BCCI को उम्मीद है कि बुमराह के इस साल भारत की मेजबानी होने वाले वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे.

 

पिछले कुछ महीनों में बुमराह को टीम इंडिया में कई बार जगह दी गई लेकिन बिना एक भी मैच खेले उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. इंडियन एक्सप्रैस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई बुमराह की फिटनेस को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. बुमराह की फिटनेस की अपडेट भी बीसीसीआई के कुछ ही ऑफिशियल को है.

मुंबई इंडियंस स्क्वाड (Mumbai Indians Squad 2023): रोहित शर्मा (C), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन , पीयूष चावला, डुआन जानसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, संदीप वारियर.

TRENDING NOW