×

IPL 2024: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे! फिर साथ आए सचिन और सौरव; दिल जीत लेगी ये तस्वीर

दिल्ली कैपिटल्स वानखेड़े में IPL 2024 के रविवार को होने वाले अपने अगले मैच में मुंबई इंडियंस से उसी के मैदान में भिड़कर मजबूत वापसी करना चाहेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 6, 2024 8:45 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स IPL 2024 के अपने अगले मैच में रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. इस मुकाबले से पहले दिल्ली के क्रिकेट डॉयरेक्टर सौरव गांगुली ने महान सचिन तेंदुलकर से वानखेड़े स्टेडियम में मुलाकात की. इस खास मुलाकात से वो पुरानी यादें भी ताजा हो गई जब सचिन और गांगुली टीम इंडिया के लिए ओपनिंग किया करते थे.

सौरव गांगुली ने इंस्टा स्टोरी में सचिन के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर शेयर की. उन्होंने इंस्टा स्टोरी में नीचे तब की पुरानी तस्वीर भी शेयर की जब दोनों भारत के लिए ओपनिंग में उतरते थे. क्रिकेट फैंस को ये तस्वीर काफी पसंद आ रही है.

गौरतलब है कि सचिन और सौरव की जोड़ी क्रिकेट की सबसे सफल सलामी जोड़ी रही है. इस जोड़ी के नाम आज भी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन और सौरव की सलामी जोड़ी ने 136 पारियों में 49 से ज्यादा के औसत से 6609 रन बनाए जिसमें 21 शतक और 23 अर्धशतकीय साझेदारी शामिल रही.

TRENDING NOW

सचिन और सौरव के बाद वनडे में दूसरी सबसे ज्यादा बनाने वाली सलामी जोड़ी एडम गिलक्रिस्ट और माइकल हेडन की है. दोनों ने 114 पारियों में 5372 रन बनाए. तीसरे नंबर पर गोर्डन ग्रीनिज और डेमसंड हेन्स की वेस्टइंडीज जोड़ी है.