×

IPL 2024: दीपक चाहर की चोट ने कोच स्टीफन फ्लेमिंग को किया परेशान

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के हेड कोच स्‍टीवन फ़्लेमिंग ने कहा है कि तेज गेंदबाजों की कमी ने टीम का संतुलन ब‍िगाड़ दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 2, 2024 5:15 PM IST

चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर की चोट गंभीर लग रही है लेकिन उन्हें फ्रेंचाइजी की मेडिकल टीम से सकारात्मक खबर मिलने की उम्मीद है. फ्लेमिंग ने चाहर की नयी चोट के बारे में तफ्सील से नहीं बताया लेकिन उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार की रात को दूसरी ही गेंद पर शायद हैमस्ट्रिंग चोट का सामना करना पड़ा. कप्तान रूतुराज गायकवाड़ और फिजियो से बात करने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए और मैच में आगे गेंदबाजी नहीं की.

चाहर का कैरियर चोटों से प्रभावित रहा है जिसकी वजह से वह भारतीय टीम में स्थायी जगह नहीं बना सके. फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘चोट ठीक नहीं लग रही है लेकिन मुझे पॉजीटिव रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है.’’

कुछ भी कहना मुश्किल

चेन्नई को चेपॉक पर दूसरी पराजय का सामना करना पड़ा जब पंजाब ने उसे सात विकेट से हराया. चेपॉक के विकेट के बारे में फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘कुछ कहना कठिन है. हमने इस विकेट के अप्रत्याशित रवैये के बारे में बताया है. पहले बल्लेबाजी करने पर यह आकलन करना मुश्किल हो जाता है कि अच्छा प्रतिस्पर्धी स्कोर क्या होगा.’’

पंजाब से सात विकेट से हारने के बाद फ़्लेमिंग ने कहा, “हां यह यात्रा मुश्किल रही है. कई खिलाड़ी अंदर-बाहर हुए हैं. शुरुआती अहसास अच्‍छा नहीं था. जब फ़ीजियो और डॉक्‍टर देखेंगे तो मैं और पॉजिटिव रिपोर्ट की उम्‍मीद कर रहा हूं. “

मुस्तफिजुर बांग्लादेश से जुड़ेंगे

अमेरिका और वेस्‍टइंडीज़ में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए पथिराना और महीश थीक्षणा भी वीज़ा के काम निपटाने की वजह से कोलंबो लौट गए हैं. चेन्नई को उम्‍मीद है कि 5 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स के ख़‍िलाफ़ होने वाले मैच तक वे वापस आ जाएंगे. मुस्‍तफिज़ुर रहमान का आईपीएल दौर बुधवार के मैच के साथ खत्‍म हो गया. वह अब बांग्‍लादेश की टीम से जुड़ेंगे जहां उन्‍हें 3 मई से जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ होने वाली घरेलू T20 सीरीज में खेलना है.

TRENDING NOW

फ्लेमिंग ने कहा, “श्रीलंका के दोनों गेंदबाज वीजा लेने की वजह से श्रीलंका लौट गए हैं. हम उम्‍मीद कर रहे हैं कि वे समय पर काम निपटा लेंगे और अगले मैच के लिए टीम में वापसी कर लेंगे. रिचर्ड ग्‍लीसन बहुत अच्‍छे थे और यह हमारे लिए पॉजिटिव है. मुस्‍तफिजुर को खोना दुर्भाग्यपूर्ण है.”