×

आईपीएल 2024 से पहले चोटिल हुआ DC का प्रमुख गेंदबाज, नीलामी में मिले थे पांच करोड़ रुपए

इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टेस्ट, 15 वनडे और 18 टी-20 मैच खेले हैं. उनके नाम तीन टेस्ट मैच में 11 विकेट, 15 वनडे में 27 विकेट और 18 टी-20 मैच में 19 विकेट हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 13, 2024 7:40 AM IST

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन (Jhye richardson) मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बिग बैश लीग (बीबीएल) के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. अब उनके अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज और आईपीएल खेलने पर भी सस्पेंस हैं. 27 वर्षीय तेज गेंदबाज को गाबा में ब्रिस्बेन हीट के चोट लगी थी, शुक्रवार को जांच के बाद उन्हें आराम देने का फैसला किया गया है. झाई रिचर्डसन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और ऑक्शन में दिल्ली की टीम ने पांच करोड़ रुपए में उन्हें खरीदा था.

पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए इस सीजन में बीबीएल में छह विकेट और 9.18 की इकॉनमी रेट के साथ रिचर्डसन के खराब प्रदर्शन के बावजूद, उनका वेस्टइंडीज वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल होना 2022 के बाद से एक महत्वपूर्ण वापसी है. पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम बिग बैश लीग के दो मैच शेष रहते हुए दूसरे स्थान पर है. स्कॉर्चर्स को फाइनल में पहुंचने के लिए पहले स्थान पर मौजूद हीट के खिलाफ और एक तीसरे स्थान पर मौजूद सिक्सर्स के खिलाफ मौके मिलेंगे.

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज 2 फरवरी को मेलबर्न में शुरू होने वाली है. ऐसे में इस सीरीज में उनके खेलने पर खतरा मंडरा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस टीम की घोषणा की है, उसमें झाई रिचर्डसन को भी जगह दी है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिश, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मौरिस, झाई रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, एडम जम्पा

TRENDING NOW

आईपीएल 2024 ऑक्शन में मिले थे पांच करोड़ रुपए

झाई रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टेस्ट, 15 वनडे और 18 टी-20 मैच खेले हैं. उनके नाम तीन टेस्ट मैच में 11 विकेट, 15 वनडे में 27 विकेट और 18 टी-20 मैच में 19 विकेट हैं. वह आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं. तीन आईपीएल मैच में उनके नाम तीन विकेट हैं. आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली की टीम ने उन पर बड़ी बोली लगाई थी. नीलामी में पांच करोड़ रुपए देकर दिल्ली की टीम ने उन्हें खरीदा था.