×

IPL 2024 की सबसे खूबसूरत तस्वीर आई सामने, गंभीर ने धोनी को लगाया गले

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद गंभीर और धोनी गले मिले.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 9, 2024 7:54 AM IST

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 22वें मैच में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 7 विकेट से शिकस्त दी. केकेआर को नौ विकेट पर 137 रन पर रोकने के बाद सीएसके ने 17.4 ओवर में दो विकेट पर 140 रन बनाकर जीत दर्ज की. चेन्नई के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा नाबाद 67 रन का योगदान दिया. रवींद्र जडेजा को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस मैच के बाद चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आखों को सुकून देने वाला नजारा उस वक्त देखने को मिला जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे. इस दौरान धोनी और गौतम गंभीर एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए.

धोनी और गंभीर ने साथ में 2011 का वर्ल्ड कप जीता था. उस वर्ल्ड कप फाइनल में गंभीर ने 97 रनों की पारी खेली थी जबकि धोनी नाबाद 91 रन बनाए थे. हालांकि ज्यादातर लोग फाइनल की जीत के लिए धोनी को ज्यादा श्रेय देते है जो गंभीर को बिल्कुल भी पसंद नहीं. गंभीर कई बार कह चुके हैं कि एक खिलाड़ी या कप्तान वर्ल्ड कप नहीं जिताता बल्कि पूरी टीम खिताब जिताती है. दरअसल, वर्ल्ड कप 2011 विनिंग मोमेंट के रुप में धोनी के विजयी छक्के को दिखाया जाता है. यही विनिंग सिक्स मोमेंट फैंस के जेहन में बसा है.

मैच की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में 18 रन पर तीन विकेट झटके जिसकी वजह से चेन्नई की टीम मेहमान कोलकाता को 137/9 रनों के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही. इसके बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (नाबाद 67) की धैर्यपूर्ण अर्धशतकीय पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने केकेआर को सात विकेट से हरा दिया. सीएसके ने 17.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया. चेन्नई की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि केकेआर के लिए चार मैचों में यह पहली हार है.