×

IPL 2024 Final: कोलकाता और हैदराबाद में किसका पलड़ा भारी, आंकड़े होश उड़ा देगा

कोलकाता की टीम ने पहले क्वालिफायर मैच में हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, वहीं हैदराबाद ने राजस्थान को क्वालिफायर-2 में मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 25, 2024 12:46 PM IST

चेन्नई. आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार को आमने-सामने होगी. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकाता की टीम ने पहले क्वालिफायर मैच में हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, वहीं हैदराबाद ने राजस्थान को क्वालिफायर-2 में मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है. दोनों ही टीमों ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है. आंकड़ों के हिसाब से कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आ रहे हैं, आइए जानते हैं क्या कहते हैं आंकड़े

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में 27 बार आमने-सामने हुई है. कोलकाता की टीम को 18 बार जीत मिली है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ नौ बार जीत हासिल की है. कोलकाता ने पिछले आठ मैच में छह बार जीत हासिल की है, जबकि दो मुकाबले गंवाए हैं.

आईपीएल 2024 में कोलकाता ने दो बार हैदराबाद को हराया

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दो बार आमने-सामने हुई. लीग स्टेज में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार रन से जीत हासिल की, वहीं क्वालिफायर- 1 में कोलकाता ने हैदराबाद को आठ विकेट से हराया. इस सीजन हैदराबाद के खिलाफ दो मैचों में जीत के बाद कोलकाता के हौसले बुलंद हैं. मिचेल स्टॉर्क ने फॉर्म में वापसी की है, जो केकेआर के लिए अच्छी खबर है. बल्लेबाजी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है.

TRENDING NOW

केकेआर ने दो बार जीता है खिताब

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता है, जबकि दो बार टीम को फाइनल में हार मिली है. कोलकाता की टीम ने कुल चार फाइनल खेला है, जिसमें 2012 और 2014 में टीम को जीत मिली थी वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक बार खिताब जीत चुकी है, टीम ने 2016 में खिताब जीता था, वहीं 2018 में टीम को फाइनल में हार मिली थी, टीम तीसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है.केकेआर को ज्यादा फाइनल खेलने का अनुभव है, वहीं टीम के पास गौतम गंभीर जैसा मेंटर है जिनकी कप्तानी में टीम ने दो बार खिताब जीता है.