×

GT vs CSK: जीत के बावजूद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल का हुआ नुकसान, इस गलती की मिली बड़ी सजा

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा ओवर रेट अपराध था, और इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर सहित बाकी 11 सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख...

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 11, 2024 10:57 AM IST

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा ओवर रेट अपराध था, और इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर सहित बाकी 11 सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया.

गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को मौजूदा चैंपियन सीएसके को 35 रन से हरा दिया. गिल और बी साई सुदर्शन के शतक की बदौलत गुजरात ने तीन विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर सीएसके को 196/8 रन के स्कोर पर रोक दिया. गुजरात टाइटंस अब 12 मैचों में 10 अंकों के साथ पाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है और सीएसके इतने ही मैचों में 12 अंकों के साथ हार के बावजूद चौथे स्थान पर बनी हुई है.

जीत के बाद मैच के बाद मैन ऑफ द मैच गिल ने कहा, ‘‘हमारे मन में कोई लक्ष्य नहीं था, हम हर ओवर और मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे. हम किसी लक्ष्य के बारे में नहीं सोच रहे थे. हमने अपने सामने आए हर ओवर और अवसर का अधिकतम लाभ उठाया.’’ उन्होंने सुदर्शन के साथ शानदार साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हमारे बीच अच्छी समझ है, हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं. निश्चित रूप से यह पहले विकेट के लिए हमारी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है.’’