×

IPL 2024: गुजरात ने किया मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट का ऐलान, U19 वर्ल्ड कप की सनसनी MI में शामिल

मोहम्मद शमी की हाल ही में लंदन में एड़ी की सर्जरी हुई है और अब वह रिकवरी से गुजर रहे हैं. शमी के सितंबर तक मैदान पर वापसी करने की उम्मीद है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Mar 20, 2024, 08:55 PM (IST)
Edited: Mar 21, 2024, 07:25 AM (IST)

IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस (जीटी) ने मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर संदीप वारियर को अपनी टीम में शामिल किया है जबकि मुंबई इंडियंस (एमआई) ने दिलशान मदुशंका की जगह क्वेना मफाका को अपने साथ जोड़ा है. अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज शमी ने हाल ही में अपनी दाहिनी एड़ी की सफलतापूर्वक सर्जरी कराई है और फिलहाल वह ठीक हो रहे हैं. उनकी जगह टीम में शामिल किए गए संदीप वारियर ने अब तक 5 आईपीएल मैच खेले हैं. संदीप को 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर गुजरात टाइटन्स में शामिल किया गया है.

U19 वर्ल्ड कप की सनसनी

इस बीच, दिलशान मदुशंका चोट के कारण IPL 2024 से बाहर हो गए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने हाल ही में संपन्न ICC U19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में साउथअफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. वह 50 लाख रुपये के अपने बेस प्राइस पर एमआई में शामिल होंगे.

बता दें, साउथ अफ्रीकी गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) ने U19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में 3 बार 5 विकेट हॉल लेने के साथ ही सनसनी मचा दी थी. वह U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 3 बार ये बड़ा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन थे. साउथ अफ्रीका के मफाका ने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है लेकिन इस 17 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में 9.71 की औसत से 21 विकेट लिए थे और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था.