×

IPL 2024: मुंबई के प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित और हार्दिक मिले गले, VIDEO वायरल

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा है कि रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में उनके मार्गदर्शक बने रहेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 20, 2024 11:11 PM IST

IPL 2024 से पहले हार्दिक पंड्या और सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा एक साथ नजर आए. दोनों बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के अन्य खिलाड़ियों के साथ नेट्स के लिए मैदान पर जुटे और इस मौके पर गले मिलते नजर आए. एमआई ने IPL 2024 से पहले अपने अंतिम अभ्यास सत्र से ठीक पहले दोनों को गले लगते हुए का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. बता दें, IPL 2024 सीजन से पहले मुंबई ने कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या के नाम का ऐलान कर किया था जिसके बाद अफवाह उड़ने लगी की रोहित और हार्दिक के बीच मनमुटाव पैदा हो गया है. हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद साफ हो गया है कि सोशल मीडिया पर जारी अफवाहें कोरी बकवास हैं.

रोहित के सपोर्ट से मदद मिलेगी

मुंबई इंडियंस सीजन का अपना पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें हार्दिक पंड्या से कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि रोहित शर्मा उनके बड़े भाई की तरह हैं.

पंड्या ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इसमें पहले के मुकाबले कुछ अलग नहीं होगा.वह मेरी मदद के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे.आपने बताया कि वह भारतीय टीम के कप्तान है, यह मेरे लिए मददगार होगा क्योंकि इस टीम ने अब तक जो भी हासिल किया है वह उनकी कप्तानी में ही मिला है और मुझे बस इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह मेरे लिए अलग तरह की स्थिति होगी. यह अच्छा अहसास होगा क्योंकि हम 10 साल से एक साथ खेल रहे हैं. मैंने अपना पूरा करियर उनके नेतृत्व में खेला है.मुझे उम्मीद है कि वह मेरा समर्थन और मार्गदर्शन करना जारी रखेंगे.’’

TRENDING NOW

पंड्या ने इस बात को स्वीकार किया कि गुजरात टाइटन्स का साथ छोड़ने और मुंबई इंडियंस में रोहित की जगह कप्तान बनने पर प्रशंसकों के एक वर्ग ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा, ‘‘ प्रशंसकों का वह विद्रोह….. हम प्रशंसकों का सम्मान करते हैं.इसके साथ ही हम खेल पर ध्यान केंद्रित करते हैं और जो आवश्यक है उस पर ध्यान देते हैं.मैं उन चीजों पर ध्यान देने की कोशिश करता हूं जो मेरे हाथ में है.प्रशंसकों के पास हर अधिकार है और मैं उनकी राय का सम्मान करता हूं.’’