×

LIVE BLOG

GT vs SRH Live, IPL 2024: गुजरात बनाम हैदराबाद

IPL 2024 के 12वें मुकाबलें में गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (Wk), शुभमन गिल (C), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे. सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा,...

GT vs SRH
PIC- @hridaysingh16

Related articles

IPL 2024 के 12वें मुकाबलें में गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया.

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (Wk), शुभमन गिल (C), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे.

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (Wk), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (C), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट.

GT vs SRH Live, IPL 2024: छ
GT vs SRH Live, IPL 2024: गुजरात की शानदार जीत

गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. गुजरात के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर (44) और विजय शंकर (14) नाबाद लौटे. मिलर ने छक्के से दिलाई अपनी टीम को जीत.

GT vs SRH Live, IPL 2024: साईं सुदर्शन लौटे पवेलियन

गुजरात को सुदर्शन के रुप में लगा तीसरा झटका. पैट कमिंस का बने शिकार. अब गुजरात को जीत के लिए चाहिए 22 गेंदों पर 25 रन.

GT vs SRH Live, IPL 2024: 14 ओवर में गुजरात 100 के पार

साईं सुदर्शन और डेविड मिलर ने मिलकर 14 ओवर में GT को 100 रन के पार पहुंचा दिया है. अब 6 ओवर में जीत के लिए 55 रनों की दरकार है. 8 विकेट अभी बाकी हैं.

GT vs SRH Live, IPL 2024: गिल आउट

मयंक मार्कंडेय ने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को दिखा दिया है पवेलियन का रास्ता. गिल 36 रन बनाकर आउट. गुजरात को दूसरा झटका लग गया है.

GT vs SRH Live, IPL 2024: 6 ओवर में गुजरात 50 रन के पार

गुजरात ने 6 ओवर की समाप्ति के साथ ही 50 रन का स्कोर पार कर लिया है. कप्तान शुभमन गिल 18 और साई सुदर्शन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

GT vs SRH Live, IPL 2024: GT को लगा पहला झटका

शाहबाज अहमद ने गुजरात को दे दिया है पहला झटका. रिद्धिमान साहा ने कमिंस को थमाया आसान सा कैच. साहा 25 रन बनाकर आउट हुए.

GT vs SRH Live, IPL 2024: गुजरात की पारी का आगाज

गुजरात की सलामी जोड़ी मैदान में उतर चुकी है. कप्तान शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने 3 ओवर में 25 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं.

GT vs SRH Live, IPL 2024: हैदराबाद ने दिया 163 रनों का लक्ष्य

गुजरात ने हैदराबाद को 162/8 रन के स्कोर पर रोका. आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने खर्च किए सिर्फ 3 रन.

GT vs SRH Live, IPL 2024: मोहित के नाम लगातार दूसरी सफलता

मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में हैदराबाद को बैक टू बैक 2 बड़े झटके दे दिए हैं. शाहबाज अहमद के बाद वाशिंगटन सुंदर को डक पर पवेलियन भेज दिया है.

GT vs SRH Live, IPL 2024: SRH के 150 रन पूरे

सनराइजर्स हैदराबाद 150 के पार पहुंच गया है. 19वें ओवर में शाहबाज अहमद के बल्ले से आया सिक्स.

GT vs SRH Live, IPL 2024: अब्दुल समद ने जड़ा छक्का

मोहित शर्मा ने अपने तीसरे ओवर में समद से खाया छक्का. 18वें ओवर में खर्च किए 10 रन.

GT vs SRH Live, IPL 2024: 17 ओवर में 137 रन

सनराइजर्स हैदराबाद ने 17 ओवर में 137 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. 5 विकेट हाथ में हैं.

GT vs SRH Live, IPL 2024: राशिद खान का शानदार कैच

उमेश यादव ने मारक्रम के रुप में गुजरात को दिलाई  5वीं सफलता. मारक्रम का राशिद खान ने पकड़ा शानदार कैच. मारक्रम 17 रन बनाकर आउट हुए.

GT vs SRH Live, IPL 2024: क्लासेन बने राशिद का शिकार

राशिद खान ने आखिरकार बड़ी मछली अपनी जाल में फंसा ली है. क्लासेन बड़ा शॉट मारने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए हैं. क्लासेन (24) के रुप में हैदराबाद को लगा चौथा झटका.

GT vs SRH Live, IPL 2024: क्लासेन के बैक टू बैक सिक्स

नूर अहमद को 13वें ओवर में हेनरिक क्लासेन ने जड़ दिए बैक टू बैक सिक्स. इसके साथ ही हैदराबाद के 100 रन पूरे. क्लासेन इस सीजन खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

GT vs SRH Live, IPL 2024: मोहित शर्मा ने दिलाई तीसरी सफलता

अभिषेक शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच दे बैठे हैं. गुजरात के हाथ लगी तीसरी सफलता. 10 ओवर बाद SRH का स्कोर- 74/3.

 

GT vs SRH Live, IPL 2024: नूर के हाथ लगा दूसरा विकेट

अभिषेक शर्मा

GT vs SRH Live, IPL 2024: नूर की गुगली में फंसे

नूर अहमद की गुगली से गच्चा खा गए ट्रैविस हेड. क्लीन बोल्ड हो गए. हेड को 19 रन के स्कोर पर जाना होगा. गुजरात के हाथ लगी दूसरी सफलता.

GT vs SRH Live, IPL 2024: गुजरात को दूसरे विकेट की तलाश

GT vs SRH Live, IPL 2024: बैक टू बैक सिक्स

GT vs SRH Live, IPL 2024: अभिषेक शर्मा ने जड़े राशिद को बैक टू बैक सिक्स. 6 ओवर मे हैदराबाद का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है. आते ही अभिषेक ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरु कर दी है.

GT vs SRH Live, IPL 2024: मयंक का ओमरजाई ने किया शिकार

ओमरजाई ने मयंक को किया चलता. मयंक 16 रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद को लगा पहला झटका.

GT vs SRH Live, IPL 2024: 3 ओवर समाप्त

तीसरे ओवर में ओमरजाई ने खर्च किए सिर्फ 7 रन. तीन ओवर बाद SRH- 27/0. हेड 15 और मयंक 11 रन बनाकर नाबाद हैं.

GT vs SRH Live, IPL 2024: पहला ही ओवर महंगा

पहले ओवर से हैदराबाद ने बटोरे 11 रन. उमेश यादव करने आए दूसरा ओवर. हेड ने उमेश को जड़ा चौका.

GT vs SRH Live, IPL 2024: मयंक अग्रवाल और ट्रैविस हेड मैदान में उतरे

मयंक अग्रवाल और ट्रैविस हेड के रुप में हैदराबाद की सलामी जोड़ी मैदान में उतर चुकी है. अजमतउल्लाह ओमरजाई पहला ओवर फेंकने आए हैं.

GT vs SRH Live, IPL 2024: प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (Wk), शुभमन गिल (C), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे.

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (Wk), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (C), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट

GT vs SRH Live, IPL 2024: SRH ने जीता टॉस, गुजरात की पहले गेंदबाजी

SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. सनराइजर्स हैदराबाद में कोई बदलाव नहीं है.

GT vs SRH Live, IPL 2024: गुजरात और हैदराबाद आमने-सामने

IPL 2024 में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाने हैं जिसमे पहला मैच हैदराबाद और गुजरात के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में 10 मिनट बाद टॉस होगा.

trending this week