This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
GT vs SRH Live, IPL 2024: गुजरात बनाम हैदराबाद
IPL 2024 के 12वें मुकाबलें में गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (Wk), शुभमन गिल (C), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे. सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा,...

IPL 2024 के 12वें मुकाबलें में गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया.
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (Wk), शुभमन गिल (C), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (Wk), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (C), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट.
गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. गुजरात के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर (44) और विजय शंकर (14) नाबाद लौटे. मिलर ने छक्के से दिलाई अपनी टीम को जीत.
गुजरात को सुदर्शन के रुप में लगा तीसरा झटका. पैट कमिंस का बने शिकार. अब गुजरात को जीत के लिए चाहिए 22 गेंदों पर 25 रन.
साईं सुदर्शन और डेविड मिलर ने मिलकर 14 ओवर में GT को 100 रन के पार पहुंचा दिया है. अब 6 ओवर में जीत के लिए 55 रनों की दरकार है. 8 विकेट अभी बाकी हैं.
मयंक मार्कंडेय ने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को दिखा दिया है पवेलियन का रास्ता. गिल 36 रन बनाकर आउट. गुजरात को दूसरा झटका लग गया है.
गुजरात ने 6 ओवर की समाप्ति के साथ ही 50 रन का स्कोर पार कर लिया है. कप्तान शुभमन गिल 18 और साई सुदर्शन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
शाहबाज अहमद ने गुजरात को दे दिया है पहला झटका. रिद्धिमान साहा ने कमिंस को थमाया आसान सा कैच. साहा 25 रन बनाकर आउट हुए.
Wicket for @SunRisers and Shabaz Ahamad 🙌#GT reach 58/1 after 7 overs 👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/hdUWPFs9ZA #TATAIPL | #GTvSRH pic.twitter.com/NikYyOcead
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
गुजरात की सलामी जोड़ी मैदान में उतर चुकी है. कप्तान शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने 3 ओवर में 25 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं.
🆙 & Running!
The @gujarat_titans openers with a stable start to the chase here in Ahmedabad 🙌
Follow the Match ▶️ https://t.co/hdUWPFs9ZA #TATAIPL | #GTvSRH pic.twitter.com/8d5lmNjUNF
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
गुजरात ने हैदराबाद को 162/8 रन के स्कोर पर रोका. आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने खर्च किए सिर्फ 3 रन.
🎯 – 1️⃣6️⃣3️⃣
Batters, let's go! ⚡#AavaDe | #GTKarshe | #TATAIPL2024 | #GTvSRH pic.twitter.com/QbMndXCb1A
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 31, 2024
मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में हैदराबाद को बैक टू बैक 2 बड़े झटके दे दिए हैं. शाहबाज अहमद के बाद वाशिंगटन सुंदर को डक पर पवेलियन भेज दिया है.
सनराइजर्स हैदराबाद 150 के पार पहुंच गया है. 19वें ओवर में शाहबाज अहमद के बल्ले से आया सिक्स.
मोहित शर्मा ने अपने तीसरे ओवर में समद से खाया छक्का. 18वें ओवर में खर्च किए 10 रन.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 17 ओवर में 137 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. 5 विकेट हाथ में हैं.
उमेश यादव ने मारक्रम के रुप में गुजरात को दिलाई 5वीं सफलता. मारक्रम का राशिद खान ने पकड़ा शानदार कैच. मारक्रम 17 रन बनाकर आउट हुए.
राशिद खान ने आखिरकार बड़ी मछली अपनी जाल में फंसा ली है. क्लासेन बड़ा शॉट मारने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए हैं. क्लासेन (24) के रुप में हैदराबाद को लगा चौथा झटका.
नूर अहमद को 13वें ओवर में हेनरिक क्लासेन ने जड़ दिए बैक टू बैक सिक्स. इसके साथ ही हैदराबाद के 100 रन पूरे. क्लासेन इस सीजन खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
अभिषेक शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच दे बैठे हैं. गुजरात के हाथ लगी तीसरी सफलता. 10 ओवर बाद SRH का स्कोर- 74/3.
Mohit Sharma 🤝 Wicket
Gujarat Titans continue to strike at regular intervals 👌 👌#SRH lose Abhishek Sharma.
Follow the match ▶️ https://t.co/hdUWPFsHP8 #TATAIPL | #GTvSRH | @gujarat_titans pic.twitter.com/KCYA93zC2c
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
नूर अहमद की गुगली से गच्चा खा गए ट्रैविस हेड. क्लीन बोल्ड हो गए. हेड को 19 रन के स्कोर पर जाना होगा. गुजरात के हाथ लगी दूसरी सफलता.
2⃣nd success with the ball for @gujarat_titans! 👏 👏
Noor Ahmad strikes in his first over to dismiss Travis Head 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/hdUWPFsHP8 #TATAIPL | #GTvSRH pic.twitter.com/wGlFR0FvZq
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
Caught in the deep!
Azmatullah Omarzai with the first breakthrough for @gujarat_titans 👌 👌#SRH lose Mayank Agarwal.
Follow the match ▶️ https://t.co/hdUWPFsHP8 #TATAIPL | #GTvSRH pic.twitter.com/rAUjMAM81a
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
GT vs SRH Live, IPL 2024: अभिषेक शर्मा ने जड़े राशिद को बैक टू बैक सिक्स. 6 ओवर मे हैदराबाद का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है. आते ही अभिषेक ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरु कर दी है.
ओमरजाई ने मयंक को किया चलता. मयंक 16 रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद को लगा पहला झटका.
तीसरे ओवर में ओमरजाई ने खर्च किए सिर्फ 7 रन. तीन ओवर बाद SRH- 27/0. हेड 15 और मयंक 11 रन बनाकर नाबाद हैं.
पहले ओवर से हैदराबाद ने बटोरे 11 रन. उमेश यादव करने आए दूसरा ओवर. हेड ने उमेश को जड़ा चौका.
मयंक अग्रवाल और ट्रैविस हेड के रुप में हैदराबाद की सलामी जोड़ी मैदान में उतर चुकी है. अजमतउल्लाह ओमरजाई पहला ओवर फेंकने आए हैं.
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (Wk), शुभमन गिल (C), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (Wk), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (C), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट
SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. सनराइजर्स हैदराबाद में कोई बदलाव नहीं है.