×

LIVE BLOG

PBKS vs DC, IPL 2024: पंजाब बनाम दिल्ली, लाइव स्कोर एंड अपडेट्स

Punjab Kings vs Delhi Capitals Live Score in hindi: IPL 2024 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली और पंजाब के बीच टक्कर, यहां देखें मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स

DHAWAN
PIC- IPL

PBKS vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली का आमना-सामना हो रहा है जिसमें शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले में सभी की निगाहें ऋषभ पंत की वापसी पर टिकी हैं. रोड एक्सीडेंट में गंभीर रुप से घायल होने के बाद पंत करीब 15 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं. उन्हें बतौर बल्लेबाज विकेटकीपर खेलने की अनुमति मिल गई है और वह कप्तानी का दारोमदार भी संभालेंगे. उन्होंने डेविड वॉर्नर से कमान संभाली है जिनकी कप्तानी में दिल्ली पिछले साल 10 टीमों में नौवे स्थान पर रही थी.

प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शे हॉप, ऋषभ पंत, रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा.

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: पंजाब किंग्स की 4 विकेट से पहली जीत

सैम करन और फिर लियाम लिविंगस्टोन की धमाकेदारी बल्लेबाजी से पंजाब किंग्स ने दिल्ली को 4 विकेट से हरा दिया है. इस तरह पंजाब सीजन का आगाज जीत से करने में कामयाब रहा.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: करन ने ठोका अर्धशतक

सैम करन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. करन न 39 गेंदों पर जड़ा पचासा. यहां से पंजाब को जीत के लिए 40 रनों की दरकार है.

Kuldeep Yadav, Rishabh Pant
PBKS vs DC Live Score IPL 2024: कुलदीप के हाथ लगी दूसरी सफलता

कुलदीप के हाथ लगी दूसरी सफलता. जितेश शर्मा को पंत के हाथों स्टंप आउट कराया. शॉट मिस किया और इतनी देर में पंत ने उड़ा दी गिल्लियां.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: प्रभसिमरन बने कुलदीप का शिकार

कुलदीप यादव ने आखिरकार पंजाब को तीसरा झटका दे दिया है. प्रभसिमरन 26 रन का ही योगदान दे सके. कुलदीप यादव को मिली पहली सफलता

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: सैम करन और प्रभसिमरन क्रीज पर डटे

एक ओवर में 2 बड़े विकेट गंवाने के बाद प्रभसिमरन और सैम करन ने पंजाब की पारी को संभाल लिया है. दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हो गई है. पंजाब ने 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: ईशांत ने सलामी जोड़ी को बनाया शिकार

तीसरे ओवर में इशांत शर्मा ने शिखर धवन को आउट करने के बाद जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन की राह दिखा दी है. ओवर की पहली गेंद पर इशांत ने धवन का डंडा उड़ा दिया और फिर लगातार 4 चौके खाने के बाद बेयरस्टो का खेल खत्म कर दिया. प्रभसिमरन का सीधा शॉट नॉन स्ट्राइकर एंड पर लगे स्टंप से जा लगा. इस दौरान गेंद इशांत के हाथ से छूकर निकली. इस तरह बेयरस्टो अनलकी साबित हुए.

IPL, IPL 2024, Shikhar Dhawan, Jonny Bairstow
PBKS vs DC Live Score IPL 2024: धवन और बेयरस्टो ने किया पारी का आगाज

पंजाब के ओपनर 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतर चुके हैं. शिखर धवन और बेयरस्टो ने पहले ही ओवर से 17 रन बटोर लिए हैं. खलील अहमद की पहले ही ओवर में धुनाई हो गई है.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: पंजाब के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य

अभिषेक पोरेल ने 10 गेंदों पर 32 रनों की तूफानी पारी खेल दिल्ली को 174/9 रनों के स्कोर पर पहुंचा दिया. पोरेल आखिरी गेंद पर रन आउट हुए. इस तरह पंजाब को जीत के लिए मिला 175 रनों का लक्ष्य. अर्शदीप और हर्षल पटेल के खाते में गए 2-2 विकेट.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: पोरेल का तूफान

आखिरी ओवर की पहली 4 गेंदों पर पोरेल ने बटोर लिए 18 रन. हर्षल पटेल की धुनाई हो रही है जमकर. 5वीं गेंद पर पोरेल ने छक्का जड़ दिया है. इस ओवर से 24 रन अब तक आ चुके हैं. आखिरी गेंद बाकी है.

Kuldeep Yadav, DC, PBKS, IPL
PBKS vs DC Live Score IPL 2024: सुमित कुमार ने भी किया निराश

सुमित कुमार भी सिर्फ 2 रनों का योगदान दिल्ली के स्कोर में दे पाए. अब क्रीज पर आए हैं कुलदीप यादव. 19वां ओवर जारी है.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: दिल्ली के हाथ में 3 विकेट

दिल्ली के 3 विकेट हाथ में हैं. सुमित और इशान पोरेल क्रीज पर हैं. 3 ओवर बाकी हैं. अब देखना होगा कि दिल्ली कितना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाती है.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: अक्षर पटेल भी आउट

अक्षर पटेल के रुप में दिल्ली को 7वां झटका  लग गया है. अक्षर पटेल रन आउट हो गए हैं. अक्षर 21 रन बनाकर चलते बने हैं.

IPL 2024, PBKS, DC
PBKS vs DC Live Score IPL 2024: दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौटी

दिल्ली कैपिटल्स के 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए हैं. हरप्रीत बराब ने रिकी भुई को सस्ते में आउट कर दिया है. भुई सिर्फ 3 रन बना सके.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: पंत की वापसी रही फीकी

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: पंत 453 दिन बाद मैदान पर वापसी करने में सफल रहे लेकिन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. पंत 13 गेंदों पर महज 18 रन बनाकर हर्षल पटेल का दूसरा शिकार बने.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: दिल्ली को लगा तीसरा झटका, शे होप लौटे पवेलियन

रबाडा ने 11वें ओवर में आते ही शे होप को भेज दिया पवेलियन. होप 33 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह दिल्ली को लगा तीसरा झटका. 11 ओवर बाद दिल्ली 3 विकेट पर 95 रन.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: पंत की मैदान पर वापसी

ऋषभ पंत करीब 16 महीने बाद मैदान पर लौटे हैं और आते ही अपना खाता भी खोल लिया है. दिल्ली की पारी को संभालने का दारोमदार अब कप्तान पंत और शे होप के कंधों पर हैं.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: वॉर्नर बने हर्षल पटेल का शिकार

हर्षल पटेल ने आते ही डेविड वॉर्नर को स्लोअर बाउंसर के जाल में फंसा दिया है. हर्षल पटेल की स्लो बाउंसर को मारने के चक्कर में वॉर्नर के विकेट के पीछे लपके गए हैं. इस तरह दिल्ली को लगा दूसरा बड़ा झटका. दोनों सलामी बल्लेबाज अब डगआउट में बैठ चुके हैं.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: बैटिंग पावरप्ले समाप्त

दिल्ली कैपिटल्स ने 6 ओवर में 54 रन बनाने के बाद 7वें ओवर में 14 रन बटोर लिए हैं. 7 ओवर बाद DC का स्कोर- 68/1, शे होप ने अपने रनों की रफ्तार को बढ़ा दिया है. होप ने 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर चौके के बाद आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: दिल्ली का स्कोर 50 रन के पार

दिल्ली कैपिटल्स ने 5 ओवर में 50 रन का स्कोर पार कर लिया है. वॉर्नर अब 21 रन के स्कोर पर पहुंच गए हैं जबकि शे होप 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली के रनों की रफ्तार बरकरार है.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: 4 ओवर में 40 रन

पहले 4 ओवर में दिल्ली  ने 1 विकेट खोकर 40 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए हैं. डेविड वॉर्नर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. होप 1 रन बनाकर नाबाद हैं.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: अर्शदीप ने मार्श को किया चलता

अर्शदीप के ओवर का मार्श ने छक्के से स्वागत किया लेकिन अगली ही गेंद पर दे दिया विकेट. राहुल चाहर ने पकड़ा कैच. दिल्ली को लगा पहला झटका. मिचेल मार्श 12 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: सिक्स...0...चौका

दूसरे ओवर में 11 रन बटोरने के बाद दिल्ली के ओपनर्स ने रबाडा के खिलाफ भी बड़े शॉट खेलने चालू कर दिए हैं. दूसरी गेंद पर छक्का जड़ने के बाद चौथी गेंद पर बटोरा चौका.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: अर्शदीप को डेविड ने जड़ा छक्का

अर्शदीप ने दूसरे ओवर में छोटी बॉल डाली जिसका फायदा उठाते हुए वॉर्नर ने जड़ दिया करारा छक्का. अगली गेंद पर भी बटोरा चौका. कमाल का ओवर दिल्ली के लिए जा रहा है.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: पहला ओवर रहा महंगा

सैम करन ने पहले ही ओवर में लुटा दिए 15 रन. मार्श ने पहले ही ओवर में ठोक डाले 2 शानदार चौके. वॉर्नर का भी खुला खाता.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: दिल्ली के ओपनर मैदान में

डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के रुप में दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी मैदान में उतर चुकी है. पंजाब के लिए पहला ओवर करने आए हैं सैम करन.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: सब्सिट्यूट प्लेयर

दिल्ली कैपिटल्स के सब्सिट्यूट: अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, विक्की ओस्टवाल, प्रवीण दुबे.

पंजाब किंग्स के सब्सिट्यूट: रिले रोसौव, प्रभसिमरन सिंह, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विधाथ कावेरप्पा.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: प्लेइंग इलेवन

प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शे हॉप, ऋषभ पंत, रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा.

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: पंजाब के विदेशी खिलाड़ी

पंजाब की टीम में जॉनी बेयरस्टो, लिविंगस्टन, सैम करन और रबाडा के रुप में चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: पंजाब ने जीता टॉस

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. धवन ने कहा कि यह एक नई पिच है इसलिए वह इसके बारे में समझने के लिए पहले गेंदबाजी करेंगे.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: दिल्ली की टीम कागज पर बेहद मजबूत

दिल्ली के पास अच्छे तेज गेंदबाज और आक्रामक बल्लेबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके वॉर्नर अच्छा प्रदर्शन करके T20 वर्ल्ड कप के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाना चाहेंगे. पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, पंत और स्टब्स जैसे आक्रामक बल्लेबाज दिल्ली के पास है जबकि गेंदबाजी की अगुवाई एनरिच नॉर्किया , ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार करेंगे. स्पिन का जिम्मा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल संभालेंगे.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: पंत के करियर में आज का दिन बेहद खास

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: पंत की विकेटकीपिंग पर संशय बरकरार

ऋषभ पंत ने 15 महीने कड़ी मेहनत, जुझारूपन और हिम्मत के साथ रिकवरी को दिये हैं. उनके लौटने से दिल्ली टीम में एक नयी उमंग का संचार हुआ है. अभी यह तय नहीं है कि वह पहले ही मैच से विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं. अगर नहीं करते हैं तो वेस्टइंडीज के शाइ होप या साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

PBKS vs DC Live Score IPL 2024: ऋषभ पंत की वापसी पर सभी की नजरें

IPL 2024 में आज का दिन खास होने जा रह है. आज यानी 23 मार्च को दिल्ली और पंजाब के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाना है जिसमें ऋषभ पंत  वापसी कर रहे हैं. रोड एक्सीडेंट में घायल होने के बाद वह पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि पंत किस तरह से वापसी करते हैं.

trending this week