This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
SRH vs RCB IPL 2024: हैदराबाद vs बेंगलुरु
SRH vs RCB Live Score IPL 2024 match scorecard: IPL 2024 के 41वें मैच में आरसीबी और SRH के बीच हो रही है भिड़ंत

हैदराबाद। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2024 के 41वें मैच में हैदराबाद को 35 रनों से हरा दिया.
प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग-11): फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फ़र्ग्युसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
इंपैक्ट सब: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैशाख, स्वप्निल सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.
इंपैक्ट सब: ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फ़िलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक.
RCB ने लगातार 6 हार के बाद जीत का स्वाद चख लिया है. IPL 2024 के 41वें मैच में SRH को 35 रनों से हरा दिया है.
ग्रीन के हाथ लगी दूसरी सफलता. भुवनेश्वर कुमार को दिखाया पवेलियन का रास्ता. अब जीत से 2 विकेट दूर RCB
कैमरन ग्रीन ने टाला बड़ा खतरा. पैट कमिंस को किया चलता, SRH को लगा 7वां झटका.
कप्तान पैट कमिंस ने 6 विकेट गिरने के बाद मोर्चा संभाल लिया है. 11 ओवर में लगातार 2 छक्के जड़ अपनी टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया है.
कर्ण शर्मा ने SRH को दे दिया है 5वां झटका. नीतिश कुमार रेड्डी को कर दिया है क्लीन बोल्ड. 70 रन के भीतर SRH ने 5 अहम विकेट गंवा दिे हैं.
पावरप्ले में SRH ने 4 विकेट खोकर 62 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. शाहबाज अहमद 3 और नितीश रेड्डी 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
स्वपनिल सिंह ने 5वें ओवर में 2 विकेट लेकर मैच बदल दिया है. स्वपनिल ने एडन मारक्रम को lbw करने के बाद हेनरिक क्लासेन को अपना शिकार बनाया.
यश दयाल ने अभिषेक शर्मा को आउट करने के साथ ही SRH को दूसरा बड़ा झटका दे दिया है. इसके साथ ही दोनों ओपनर मैदान से बाहर जा चुके हैं. अभिषेक ने 31 रन बनाए.
विल जैक्स ने कर्ण शर्मा के हाथों ट्रेविस हेड को कैच आउट करवा दिया है. हेड 1 रन ही बना सके.
Innings Break!#RCB set a 🎯of 2️⃣0️⃣7️⃣, with fifties from Virat Kohli & Rajat Patidar 👏👏
Don't go anywhere as #SRH innings starts 🔜
Scorecard ▶️ https://t.co/2EpEyR3PF2#TATAIPL | #SRHvRCB pic.twitter.com/AZIeWFkdZQ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2024
RCB ने खड़ा किया 206/7 रनों का स्कोर. रजत पाटीदार और विराट कोहली ने जड़े अर्धशतक. आखिरी ओवर से आए 12 रन.
आरसीबी ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. कैमरन ग्रीन और DK क्रीज पर डटे हुए हैं.
विराट कोहली बड़ा शॉट मारने के चक्कर में उनादकट का शिकार बन गए. कोहली ने बनाए 51 रन. आरसीबी को लगा चौथा झटका.
विराट कोहली ने IPL में जड़ा अपना 53वां अर्धशतक. 37 गेंदों पर पूरा किया पचासा.
रजत पाटीदार तूफानी अर्धशतक बनाकर आउट. पाटीदार ने 20 गेंदों पर जड़ा तूफानी अर्धशतक. उनादकट ने पाटीदार को बनाया अपना शिकार. RCB को 3 बड़े झटके लग चुके हैं.
11वें ओवर में रजत पाटीदार ने छक्कों की हैट्रिक जमाते हुए आरसीबी का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया है. लगातार 4 छक्के. कोहली और पाटीदार के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई पूरी.
#SRH get the wicket of Will Jacks 👌
Rajat Patidar join Virat Kohli in the middle 🤜🤛#RCB reach 94/2 after 10 overs
Follow the Match ▶️ https://t.co/2EpEyR3PF2 #TATAIPL | #SRHvRCB pic.twitter.com/vx9JrqLjV7
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2024
विल जैक्स (6) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. मयंक मारकंडे के हाथ लगी सफलता.
आरसीबी ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 51 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. डुप्लेसी के आउट होने के बाद विल जैक्स किंग कोहली का साथ देने के लिए मैदान पर आए हैं.
फॉफ डुप्लेसी के रुप में आरसीबी को लग चुका है पहला झटका. मारक्रम ने लपका डुप्लेसी का शानदार कैच. टी नटराजन के हाथ लगी पहली सफलता.
पैट कमिंस की पहले ही ओवर से धुनाई शुरू हो गई. कोहली ने बैक टू बैक चौके जड़े और फिर डुप्लेसी ने जड़ दिया कमाल का सिक्स.
दूसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करने आए और 14 रन लुटा दिए. 2 ओवर बाद RCB- 24/0
विराट कोहली ने चौके से किया पारी का आगाज. पहले ओवर से आए कुल 10 रन. डुप्लेसी का भी खुला खाता.
विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. अभिषेक शर्मा गेंदबाजी का आगाज करने आए हैं.
𝗠𝗶𝗹𝗲𝘀𝘁𝗼𝗻𝗲 𝗨𝗻𝗹𝗼𝗰𝗸𝗲𝗱 🔓
Congratulations Jaydev Unadkat on your 1️⃣0️⃣0️⃣th IPL match 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/2EpEyR3hPu#TATAIPL | #SRHvRCB | @JUnadkat pic.twitter.com/1u0Ga4BRtV
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2024
🚨 Toss Update 🚨
Royal Challengers Bengaluru elect to bat against Sunrisers Hyderabad.
Follow the Match ▶️ https://t.co/2EpEyR3hPu#TATAIPL | #SRHvRCB pic.twitter.com/BuJqnYO4Ic
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2024
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग-11): फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फ़र्ग्युसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
इंपैक्ट सब: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैशाख, स्वप्निल सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.
इंपैक्ट सब: ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फ़िलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2024 के 41वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
IPL 2024 का 41वां मैच हैदराबाद में SRH और RCB के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आ चुके हैं.