×

LIVE BLOG

SRH vs RCB IPL 2024: हैदराबाद vs बेंगलुरु

SRH vs RCB Live Score IPL 2024 match scorecard: IPL 2024 के 41वें मैच में आरसीबी और SRH के बीच हो रही है भिड़ंत

SRH vs RCB
PIC- @IPL

हैदराबाद। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2024 के 41वें मैच में हैदराबाद को 35 रनों से हरा दिया.

प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग-11): फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फ़र्ग्युसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

इंपैक्ट सब: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैशाख, स्वप्निल सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.

इंपैक्ट सब: ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, ग्‍लेन फ़िलिप्‍स, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: RCB की 35 रनों से जीत

RCB ने लगातार 6 हार के बाद जीत का स्वाद चख लिया है. IPL 2024 के 41वें मैच में SRH को 35 रनों से हरा दिया है.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: भुवी लौटे पवेलियन

ग्रीन के हाथ लगी दूसरी सफलता. भुवनेश्वर कुमार को दिखाया पवेलियन का रास्ता. अब जीत से 2 विकेट दूर RCB

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: पैट कमिंस आउट

कैमरन ग्रीन ने टाला बड़ा खतरा. पैट कमिंस को किया चलता, SRH को लगा 7वां झटका.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: पैट कमिंस ने संभाला मोर्चा

कप्तान पैट कमिंस ने 6 विकेट गिरने के बाद मोर्चा संभाल लिया है. 11 ओवर में लगातार 2 छक्के जड़ अपनी टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया है.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: SRH की आधी टीम पवेलियन लौटी

कर्ण शर्मा ने SRH को दे दिया है 5वां झटका. नीतिश कुमार रेड्डी को कर दिया है क्लीन बोल्ड. 70 रन के भीतर SRH ने 5 अहम विकेट गंवा दिे हैं.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: 6 ओवर समाप्त

पावरप्ले में SRH ने 4 विकेट खोकर 62 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. शाहबाज अहमद 3 और नितीश रेड्डी 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: स्वपनिल ने एक ही ओवर में पलटा मैच का रूख

स्वपनिल सिंह ने 5वें ओवर में 2 विकेट लेकर मैच बदल दिया है. स्वपनिल ने एडन मारक्रम को lbw करने के बाद हेनरिक क्लासेन को अपना शिकार बनाया.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: SRH की सलामी जोड़ी लौटी पवेलियन

यश दयाल ने अभिषेक शर्मा को आउट करने के साथ ही SRH को दूसरा बड़ा झटका दे दिया है. इसके साथ ही दोनों ओपनर मैदान से बाहर जा चुके हैं. अभिषेक ने 31 रन बनाए.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: ट्रेविस हेड आउट

विल जैक्स ने कर्ण शर्मा के हाथों ट्रेविस हेड को कैच आउट करवा दिया है. हेड 1 रन ही बना सके.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: हैदराबाद vs बेंगलुरु

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: RCB ने खड़ा किया विशाल स्कोर

RCB ने खड़ा किया 206/7 रनों का स्कोर. रजत पाटीदार और विराट कोहली ने जड़े अर्धशतक. आखिरी ओवर से आए 12 रन.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: 18 ओवर समाप्त

आरसीबी ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. कैमरन ग्रीन और DK क्रीज पर डटे हुए हैं.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: कोहली बने उनादकट का शिकार

विराट कोहली बड़ा शॉट मारने के चक्कर में उनादकट का शिकार बन गए. कोहली ने बनाए 51 रन. आरसीबी को लगा चौथा झटका.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: कोहली ने जड़ा अर्धशतक

विराट कोहली ने IPL में जड़ा अपना 53वां अर्धशतक. 37 गेंदों पर पूरा किया पचासा.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: पाटीदार अर्धशतक बनाकर आउट

रजत पाटीदार तूफानी अर्धशतक बनाकर आउट. पाटीदार ने 20 गेंदों पर जड़ा तूफानी अर्धशतक. उनादकट ने पाटीदार को बनाया अपना शिकार. RCB को 3 बड़े झटके लग चुके हैं.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: रजत पाटीदार का धमाका

11वें ओवर में रजत पाटीदार ने छक्कों की हैट्रिक जमाते हुए आरसीबी का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया है. लगातार 4 छक्के. कोहली और पाटीदार के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई पूरी.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: मयंक ने दिलाई दूसरी सफलता

विल जैक्स (6) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. मयंक मारकंडे के हाथ लगी सफलता.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: 5 ओवर में RCB 50 रन के पार

आरसीबी ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 51 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. डुप्लेसी के आउट होने के बाद विल जैक्स किंग कोहली का साथ देने के लिए मैदान पर आए हैं.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: टी नटराजन ने किया पहला शिकार

फॉफ डुप्लेसी के रुप में आरसीबी को लग चुका है पहला झटका. मारक्रम ने लपका डुप्लेसी का शानदार कैच. टी  नटराजन के हाथ लगी पहली सफलता.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: पैट कमिंस की धुनाई

पैट कमिंस की पहले ही ओवर से धुनाई शुरू हो गई. कोहली ने बैक टू बैक चौके जड़े और फिर डुप्लेसी ने जड़ दिया कमाल का सिक्स.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: भुवी का महंगा ओवर

दूसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करने आए और 14 रन लुटा दिए. 2 ओवर बाद RCB- 24/0

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: चौके से आगाज

विराट कोहली ने चौके से किया पारी का आगाज. पहले ओवर से आए कुल 10 रन. डुप्लेसी का भी खुला खाता.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: RCB की सलामी जोड़ी मैदान में उतरी

विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. अभिषेक शर्मा गेंदबाजी का आगाज करने आए हैं.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: उनादकट खेल रहे अपना 100वां IPL मैच

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: टॉस

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग-11): फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फ़र्ग्युसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

इंपैक्ट सब: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैशाख, स्वप्निल सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.

इंपैक्ट सब: ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, ग्‍लेन फ़िलिप्‍स, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: RCB ने जीता टॉस

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2024 के 41वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

SRH vs RCB Live Score IPL 2024: टॉस के लिए मैदान में आ चुके हैं कप्तान

IPL 2024 का 41वां मैच हैदराबाद में SRH और RCB के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आ चुके हैं.

trending this week