This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
RCB vs GT: गुजरात की 4 विकेट से हार, RCB ने जीता लगातार तीसरा मुकाबला
Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans Live Score in hindi: IPL 2024 के 52वें मुकाबले में आरसीबी की गुजरात टाइटंस से हो रही है टक्कर. यहां जानें मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट

IPL 2024 के 52वें मैच में गुजरात की 4 विकेट से हार हो गई है. RCB ने जीता लगातार तीसरा मुकाबला.
प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशक.
इंपैक्ट सब: अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, आकाश दीप, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई.
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.
इंपैक्ट सब: संदीप वॉरियर, विजय शंकर, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, बीआर शरत.
एक छोर से गिर रहे विकटों का दवाब कोहली झेल नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे. नूर अहमद ने विराट कोहली का शिकार किया. कोहली 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
आरसीबी की आधी टीम 111 रन पर आउट होकर पवेलियन जा चुकी है. 10वें ओवर में कैमरन ग्रीन के रुप में आरसीबी को लगा 5वां झटका. जोशुआ लिटिल के हाथ लगी तीसरी सफलता.
जोशुआ लिटिल ने एक ही ओवर में 2 बल्लेबाजों को कर दिया है आउट. रजत पाटीदार को 2 रन पर आउट करने के बाद मैक्सवेल को 4 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
बैटिंग पावरप्ले खत्म होते ही आरसीबी ने विकटों की झड़ी लगा दी है. डुप्लेसी और विल जैक्स के बाद रजत पाटीदार 2 रन बनाकर कैच आउट हो गए हैं. पाटीदार बने जोशुआ लिटिल का शिकार
डुप्लेसी के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में नूर अहमद ने विल जैक्स का किया शिकार. पिछले मैच के हीरो विल आज सिर्फ 1 रन का ही योगदान दे सके.
डुप्लेसी धमाकेदार अर्धशतक बनाकर आउट. जोशुआ लिटिल ने किया शिकार. इसके साथ ही आरसीबी के पहले विकेट का हो गया है पतन. डुप्लेसी ने 23 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 64 रनों की तूफानी पारी खेली.
बैटिंग पावरप्ले में डुप्लेसी ने धुआंधार बैटिंग से आरसीबी को 5 ओवर में 78 रन पर पहुंचा दिया है. इस दौरान कप्तान ने महज 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है.
आरसीबी के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक (गेंद)
- 17 – क्रिस गेल बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013
- 18 – फाफ डुप्लेसी बनाम जीटी, बेंगलुरु, 2024
- 19 – रॉबिन उथप्पा बनाम पीबीएसके, बेंगलुरु, 2010
- 19 – रजत पाटीदार बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024
विराट कोहली और डुप्लेसी की सलामी जोड़ी ने 4 ओवर में ही आरसीबी को 50 रन के पार पहुंचा दिया है. डुप्लेसी 17 गेंदों पर 49 रन के स्कोर पर पहुंच गए हैं जबकि कोहली 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
GT के 147 रन के स्कोर के जवाब में RCB का धमाकेदार आगाज हुआ है. पहले 2 ओवरों में कोहली और डुप्लेसी ने मिलकर 34 रन स्कोरबोर्ड रक लगा दिए हैं. दूसरे ओवर का चौके से हुआ अंत.
GT 147 रन पर ढेर. सिराज, यश और विजय ने झटके 2-2 विकेट. 20वें ओवर की पहली 3 गेंदों पर आए लगातार 3 विकेट लेकिन हैट्रिक नहीं हो सकी क्योंकि दूसरी गेंद पर रनआउट हुआ बल्लेबाज.
It's a team hat-trick for @RCBTweets as Vijaykumar Vyshak gets the final wicket!#GT are all-out for 147
Scorecard ▶️ https://t.co/WEifqA9Cj1#TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/Jz1ohWaNNy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2024
राहुल तेवतिया के बाद मानव सुतार भी पवेलियन लौट गए हैं. गुजरात ने 8 विकेट गंवा दिए हैं.
गुजरात की आधी टीम 87 रन पर पवेलियन लौट गई है. कोहली ने शाहरुख खान को किया रन आउट. मुश्किल में GT.
कर्ण शर्मा ने खतरनाक डेविड मिलर को आउट कर गुजरात को चौथा बड़ा झटका दे दिया है. लांग ऑन की दिशा में बड़ा शॉट मारने के चक्कर में मिलर ने मैक्सवेल को कैच थमा दिया.
गुजरात का धीमा आगाज रहा. टीम के 50 रन 10वें ओवर में जाकर पूरे हुए हैं. डेविड मिलर और शहरुख खान क्रीज पर जमे हैं.
- 23/3 – जीटी बनाम आरसीबी, बेंगलुरु आज
- 27/3 – पीबीकेएस बनाम एसआरएच, मोहाली
- 28/4 – एमआई बनाम एलएसजी, लखनऊ
- 30/4 – जीटी बनाम डीसी, अहमदाबाद
- 31/2 – आरआर बनाम डीसी, जयपुर
गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका भी लग गया है. बैटिंग पावरप्ले के आखिरी ओवर में कैमरन ग्रीन ने साई सुदर्शन को अपना शिकार बना लिया है. सुदर्शन सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए.
Pressure 🤝 Reward
Cameron Green picks up in-form Sai Sudharsan as Virat Kohli takes the catch! 🙌#GT 23/3 at the end of Powerplay
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/lEpm8ZJ5Ez
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2024
सिराज के हाथ लगी दूसरी सफलता. कप्तान शुभमन गिल को बनाया शिकार. गिल ने दिया सिर्फ 2 रनों का योगदान.
मोहम्मद सिराज ने रिद्धिमान साहा को बनाया पारी के दूसरे ही ओवर में शिकार. साहा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशक.
इंपैक्ट सब: अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, आकाश दीप, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई.
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.
इंपैक्ट सब: संदीप वॉरियर, विजय शंकर, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, बीआर शरत.
मेहमान गुजरात टाइटंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं. मानव सुतार आज अपना डेब्यू करेंगे. जोश लिटिल भी टीम में शामिल किए गए हैं.
RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आरसीबी की टीम में कोई बदलाव नहीं है.
🚨 Toss Update 🚨
Royal Challengers Bengaluru elect to field against Gujarat Titans.
Follow the Match ▶️ https://t.co/WEifqA9Cj1#TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/sV1qWe4gy6
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2024