×

LIVE BLOG

RCB vs GT: गुजरात की 4 विकेट से हार, RCB ने जीता लगातार तीसरा मुकाबला

Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans Live Score in hindi: IPL 2024 के 52वें मुकाबले में आरसीबी की गुजरात टाइटंस से हो रही है टक्कर. यहां जानें मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट

RCB vs GT
PIC- @IPL

IPL 2024 के 52वें मैच में गुजरात की 4 विकेट से हार हो गई है. RCB ने जीता लगातार तीसरा मुकाबला.

प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशक.

इंपैक्ट सब: अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, आकाश दीप, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई.

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.

इंपैक्ट सब: संदीप वॉरियर, विजय शंकर, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, बीआर शरत.

RCB vs GT Live Score IPL 2024: RCB के हाथ लगी चौथी जीत
RCB ने हासिल की सीजन की चौथी जीत, गुजरात को 4 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने 10वें स्थान से छंलाग लगाते हुए पाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है.
RCB vs GT Live Score IPL 2024: विराट कोहली अर्धशतक से चूके

एक छोर से गिर रहे विकटों का दवाब कोहली झेल नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे. नूर अहमद ने विराट कोहली का शिकार किया. कोहली 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

RCB vs GT Live Score IPL 2024: आधी टीम आउट

आरसीबी की आधी टीम 111 रन पर आउट होकर पवेलियन जा चुकी है. 10वें ओवर में कैमरन ग्रीन के रुप में आरसीबी को लगा 5वां झटका. जोशुआ लिटिल के हाथ लगी तीसरी सफलता.

RCB vs GT Live Score IPL 2024: जोशुआ लिटिल ने किया मैक्सवेल का शिकार

जोशुआ लिटिल ने एक ही ओवर में 2 बल्लेबाजों को कर दिया है आउट. रजत पाटीदार को 2 रन पर आउट करने के बाद मैक्सवेल को 4 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

RCB vs GT Live Score IPL 2024: विकटों की झड़ी लगी

बैटिंग पावरप्ले खत्म होते ही आरसीबी ने विकटों की झड़ी लगा दी है. डुप्लेसी और विल जैक्स के बाद रजत पाटीदार 2 रन बनाकर कैच आउट हो गए हैं. पाटीदार बने जोशुआ लिटिल का शिकार

RCB vs GT Live Score IPL 2024: RCB ने खोया दूसरा विकेट

डुप्लेसी के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में नूर अहमद ने विल जैक्स का किया शिकार. पिछले मैच के हीरो विल आज सिर्फ 1 रन का ही योगदान दे सके.

RCB vs GT Live Score IPL 2024: डुप्लेसी आउट

डुप्लेसी धमाकेदार अर्धशतक बनाकर आउट. जोशुआ लिटिल ने किया शिकार. इसके साथ ही आरसीबी के पहले विकेट का हो गया है पतन. डुप्लेसी ने 23 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 64 रनों की तूफानी पारी खेली.

RCB vs GT Live Score IPL 2024: डुप्लेसी ने 18 गेंद पर ठोका अर्धशतक

बैटिंग पावरप्ले में डुप्लेसी ने धुआंधार बैटिंग से आरसीबी को 5 ओवर में 78 रन पर पहुंचा दिया है. इस दौरान कप्तान ने महज 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है.

आरसीबी के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक (गेंद)

  • 17 – क्रिस गेल बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013
  • 18 – फाफ डुप्लेसी बनाम जीटी, बेंगलुरु, 2024
  • 19 – रॉबिन उथप्पा बनाम पीबीएसके, बेंगलुरु, 2010
  • 19 – रजत पाटीदार बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024
RCB vs GT Live Score IPL 2024: डुप्लेसी और कोहली का धमाका

विराट कोहली और डुप्लेसी की सलामी जोड़ी ने 4 ओवर में ही आरसीबी को 50 रन के पार पहुंचा दिया है. डुप्लेसी 17 गेंदों पर 49 रन के स्कोर पर पहुंच गए हैं जबकि कोहली 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RCB vs GT Live Score IPL 2024: RCB का धमाकेदार आगाज

GT के 147 रन के स्कोर के जवाब में RCB का धमाकेदार आगाज हुआ है. पहले 2 ओवरों में कोहली और डुप्लेसी ने मिलकर 34 रन स्कोरबोर्ड रक लगा दिए हैं. दूसरे ओवर का चौके से हुआ अंत.

RCB vs GT Live Score IPL 2024: गुजरात 147 रन पर ढेर

GT 147 रन पर ढेर. सिराज, यश और विजय ने झटके 2-2 विकेट. 20वें ओवर की पहली 3 गेंदों पर आए लगातार 3 विकेट लेकिन हैट्रिक नहीं हो सकी क्योंकि दूसरी गेंद पर रनआउट हुआ बल्लेबाज.

RCB vs GT Live Score IPL 2024: गुजरात ने खोए 8 विकेट

राहुल तेवतिया के बाद मानव सुतार भी पवेलियन लौट गए हैं. गुजरात ने 8 विकेट गंवा दिए हैं.

RCB vs GT Live Score IPL 2024: शाहरुख खान रनआउट

गुजरात की आधी टीम 87 रन पर पवेलियन लौट गई है. कोहली ने शाहरुख खान को किया रन आउट. मुश्किल में GT.

RCB vs GT Live Score IPL 2024: डेविड मिलर की पारी समाप्त

कर्ण शर्मा ने खतरनाक डेविड मिलर को आउट कर गुजरात को चौथा बड़ा झटका दे दिया है. लांग ऑन की दिशा में बड़ा शॉट मारने के चक्कर में मिलर ने मैक्सवेल को कैच थमा दिया.

RCB vs GT Live Score IPL 2024: 10वें ओवर में पूरे हुए 50 रन

गुजरात का धीमा आगाज रहा. टीम के 50 रन 10वें ओवर में जाकर पूरे हुए हैं. डेविड मिलर और शहरुख खान क्रीज पर जमे हैं.

RCB vs GT Live Score IPL 2024: IPL 2024 में सबसे कम पावरप्ले स्कोर
  • 23/3 – जीटी बनाम आरसीबी, बेंगलुरु आज
  • 27/3 – पीबीकेएस बनाम एसआरएच, मोहाली
  • 28/4 – एमआई बनाम एलएसजी, लखनऊ
  • 30/4 – जीटी बनाम डीसी, अहमदाबाद
  • 31/2 – आरआर बनाम डीसी, जयपुर
RCB vs GT Live Score IPL 2024: तीसरा झटका

गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका भी लग गया है. बैटिंग पावरप्ले के आखिरी ओवर में कैमरन ग्रीन ने साई सुदर्शन को अपना शिकार बना लिया है. सुदर्शन सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए.

RCB vs GT Live Score IPL 2024: गुजरात को लगा दूसरा झटका

सिराज के हाथ लगी दूसरी सफलता. कप्तान शुभमन गिल को बनाया शिकार. गिल ने दिया सिर्फ 2 रनों का योगदान.

RCB vs GT Live Score IPL 2024: गुजरात को लगा पहला झटका

मोहम्मद सिराज ने रिद्धिमान साहा को बनाया पारी के दूसरे ही ओवर में शिकार. साहा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट.

RCB vs GT Live Score IPL 2024: प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशक.

इंपैक्ट सब: अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, आकाश दीप, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई.

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.

इंपैक्ट सब: संदीप वॉरियर, विजय शंकर, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, बीआर शरत.

RCB vs GT Live Score IPL 2024: गुजरात की टीम में बदलाव

मेहमान गुजरात टाइटंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं. मानव सुतार आज अपना डेब्यू करेंगे. जोश लिटिल भी टीम में शामिल किए गए हैं.

RCB vs GT Live Score IPL 2024: आरसीबी ने जीता टॉस

RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आरसीबी की टीम में कोई बदलाव नहीं है.

trending this week