×

LIVE BLOG

CSK vs GT : चेन्नई सुपरकिंग्स की लगातार दूसरी जीत, गुजरात टाइटंस को 63 रन से हराया

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Live Score in Hindi: गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य था, गुजरात की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी. 

CSK VS GT
(Image credit-IPL Twitter)

CSK vs GT IPL 2024 match scorecard Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Match today in hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. मंगलवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रन से हरा दियाय पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 206 रन बनाए. शिवम दुबे ने अर्धशतक (23 गेंद में 51 रन) जड़ा, वहीं रचिन रविंद्र ने 20 गेंद में 46 रन और रुतुराज गायकवाड़ ने 36 गेंद में 46 रन बनाए. गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य था, गुजरात की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन):

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन):

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन

 

चेन्नई सुपरकिंग्स की लगातार दूसरी जीत, गुजरात टाइटंस को 63 रन से हराय

चेन्नई सुपरकिंग्स की आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी जीत, गुजरात टाइटंस को 63 रन से हराया. प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर धोनी की टीम.

गुजरात का आठवां विकेट गिरा, राहुल तेवतिया आउट

राहुल तेवतिया छह रन की पारी खेलकर आउट. मुस्तफिजुर को दूसरी सफलता, गुजरात ने आठवां विकेट खो दिया है.

राशिद खान आउट, गुजरात का सातवां विकेट गिरा

राशिद खान 01 रन की पारी खेलकर मुस्ताफिजुर रहमान का शिकार बने. 121 रन (16.2 ओवर) के स्कोर पर गुजरात के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट चुकी है.

गुजरात टाइटंस को छठा झटका, ओमरजई आउट

ओमरजई (11) के रुप में गुजरात टाइटंस ने छठा विकेट गंवा दिया है. तुषार देशपांडे को मिली दूसरी सफलता. रचिन रविंद्र ने लपका कैच.

गुजरात टाइटंस ने पांचवां विकेट गंवाया. साई सुदर्शन आउट

गुजरात टाइटंस ने 114 रन (14.5 ओवर) के स्कोर पर पांचवां विकेट गंवाया. साई सुदर्शन 31 गेंद में 37 रन की पारी खेलकर आउट. माथिशा पथिराना को मिली सफलता.

डेविड मिलर आउट, गुजरात ने चौथा विकेट गंवाया

गुजरात ने 96 रन (11.5 ओवर) के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया. डेविड मिलर 21 रन की पारी खेलकर तुषार देशपांडे का शिकार बने. अजिंक्य रहाणे ने लपका खूबसूरत कैच.

गुजरात को तीसरा झटका

गुजरात को तीसरा झटका, विजय शंकर आउट. डेरेल मिचेल की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी ने लपका कमाल का कैच.

गुजरात का स्कोर 50 रन के पार

गुजरात का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा. सात ओवर में गुजरात ने दो विकेट पर 52 रन बनाए हैं.

पावरप्ले खत्म, छह ओवर में गुजरात- 43/2

गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले खत्म होने तक दो विकेट पर 43 रन बनाए हैं. साई सुदर्शन 04 रन और विजय शंकर 08 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

गुजरात ने दूसरा विकेट गंवाया, साहा आउट

गुजरात ने रिद्धिमान साहा के रुप में दूसरा विकेट गंवाया. 34 रन पर गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका और एक बार फिर विकेट दीपक चाहर के नाम. साहा ने 21 रन की पारी खेली.

गुजरात टाइटंस को पहला झटका, शुभमन गिल आउट

गुजरात टाइटंस को 28 रन (2.5 ओवर) के स्कोर पर पहला झटका. शुभमन गिल 08 रन बनाकर आउट. दीपक चाहर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को दिलाई सफलता.

गुजरात की पारी की शुरुआत

गुजरात टाइटंस की पारी की शुरुआत. रिद्धिमान साहा- शुभमन गिल क्रीज पर उतरे. चेन्नई के लिए दीपक चाहर पहला ओवर डालेंगे.

चेन्नई ने गुजरात के सामने जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य रखा

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 206 रन बनाए. आखिरी ब़़ॉल पर डेरेल मिचेल 24 रन (20 गेंद) रन आउट हुए. रविंद्र जडेजा 07 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई ने गुजरात के सामने जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य रखा है.

चेन्नई को एक और झटका, समीर रिजवी आउट

समीर रिजवी की छोटी पारी का हुआ अंत, छह गेंद में 14 रन बनाकर आउट. 199 रन के स्कोर पर चेन्नई को पांचवां झटका.

शिवम दुबे आउट, चेन्नई को चौथा झटका

चेन्नई को 184 रन के स्कोर पर चौथा झटका. शिवम दुबे 23 गेंद में 51 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

शिवम दुबे का अर्धशतक

शिवम दुबे का अर्धशतक. शिवम दुबे ने 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. 18 ओवर में चेन्नई का स्कोर- 183/3.

15 ओवर का खेल खत्म, चेन्नई का स्कोर 150 के पार

15 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन विकेट पर 155 रन बनाए हैं. शिवम दुबे अब आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. शिवम दुबे 14 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद हैं. डेरेल मिचेल (09) उनका साथ दे रहे हैं.

चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरा झटका

चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरा झटका, रुतुराज गायकवाड़ आउट. गायकवाड़ ने 36 गेंद में 46 रन की पारी खेली और स्पेन्सर जॉनसन की गेंद पर विकेट के पीछे साहा को कैच दे बैठे. 127 रन के स्कोर पर चेन्नई के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

चेन्नई सुपरकिंग्स को दूसरा झटका, रहाणे आउट

चेन्नई सुपरकिंग्स को 104 रन के स्कोर पर दूसरा झटका, रहाणे आउट. साई किशोर ने दिलाई गुजरात को सफलता. रहाणे ने 12 रन की पारी खेली.

10 ओवर का खेल खत्म, चेन्नई का स्कोर 100 के पार

10 ओवर का खेल खत्म हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स ने एक विकेट पर 104 रन बना लिए हैं. रुतुराज गायकवाड़ 29 गेंद में 42 रन और रहाणे 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

CSK को पहला झटका, रचिन रविंद्र आउट

चेन्नई सुपरकिंग्स को पहला झटका, राशिद खान ने रचिन रविंद्र का किया शिकार. रचिन रविंद्र 20 गेंद में 46 रन की पारी खेलकर आउट. 63 रन के स्कोर पर चेन्नई ने पहला विकेट खोया है.

पांच ओवर में चेन्नई का स्कोर- 58/0

चेन्नई के ओपनर रचिन रविंद्र और रुतुराज गायकवाड़ ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. रचिन रविंद्र ज्यादा खतरनाक नजर आ रहे हैं. पांच ओवर में टीम का स्कोर-58/0. रचिन रविंद्र 18 गेंद में 42 रन और रुतुराज गायकवाड़ 12 गेंद में 13 रन बनाकर नाबाद हैं.

चेन्नई की अच्छी शुरुआत

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अच्छी शुरुआत की है. पहले तीन ओवर में चेन्नई ने बिना किसी नुकसान के 25 रन बनाए हैं. रचिन रविंद्र 20 रन और रुतुराज गायकवाड़ 04 रन बनाकर नाबाद हैं.

रुतुराज गायकवाड़ को मिला जीवनदान

रुतुराज गायकवाड़ को मिला जीवनदान. पहले ओवर की आखिरी बॉल पर साई किशोर ने स्लिप में छोड़ा कैच.

चेन्नई के लिए रचिन रविंद्र- रुतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने उतरे

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रविंद्र- रुतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने उतरे. गुजरात टाइटंस के लिए ओमरजई पहला ओवर डाल रहे हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन):

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन):

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन

गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस, फील्डिंग का फैसला

गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस, फील्डिंग का फैसला. चेन्नई की टीम ने एक बदलाव किया है. तीक्षणा की जगह पाथिराना को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है. गुजरात की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

आईपीएल 2024 में आज चेन्नई और गुजरात की टक्कर

आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर होगी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7.30 से मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने इस सीजन जीत के शुरुआत की है. चेन्नई ने पहले मैच में आरसीबी को हराया था, वहीं गुजरात की टीम ने मुंबई इंडियंस को मात दी थी.

trending this week