This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया
दिल्ली के सामने जीत के लिए 186 रन का लक्ष्य था, दिल्ली की टीम 173 रन ही बना सकी. दिल्ली की इस सीजन में लगातार दूसरी हार है.

RR vs DC IPL 2024 match scorecard Rajasthan Royals vs Delhi capitals Match today in hindi: आईपीएल 2024 के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग के 45 गेंद में नाबाद 84 रन की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 185 रन बनाए. दिल्ली के सामने जीत के लिए 186 रन का लक्ष्य था, दिल्ली की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 173 रन ही बना सकी. दिल्ली की इस सीजन में लगातार दूसरी हार है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, अवेश खान
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया. दिल्ली कैपिटल्स जीत का खाता नहीं खोल सकी. आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे, आवेश खान के ओवर में सिर्फ चार रन बने.
आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 17 रन. आवेश खान आखिरी ओवर कर रहे हैं.
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला. 12 गेंद में दिल्ली को जीत के लिए 32 रन बनाने हैं.
पिछले मैच में विस्फोटक पारी खेलने वाले अभिषेक पोरेल नौ रन की पारी खेलकर आउट. युजवेंद्र चहल ने दिलाई राजस्थान को सफलता. 122 रन के स्कोर पर दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
15 ओवर का खेल पूरा हुआ. दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट पर 120 रन बनाए हैं. 30 गेंद में 66 रन चाहिए दिल्ली को जीत के लिए.
दिल्ली ने चौथा विकेट गंवाया, ऋषभ पंत 26 गेंद में 28 रन की पारी खेलकर आउट. युजवेंद्र चहल ने किया शिकार.
दिल्ली की टीम ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. 13 ओवर में दिल्ली का स्कोर-106/3. 42 गेंद में 80 रन चाहिए यहां से दिल्ली को.
दिल्ली ने तीसरा विकेट गंवाया, डेविड वॉर्नर 34 गेंद में 49 रन की पारी खेलकर आउट. आवेश खान को मिली सफलता. 97 रन के स्कोर पर दिल्ली के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
10 ओवर का खेल पूरा हुआ. दिल्ली ने दो विकेट पर 89 रन बना लिए हैं. अगले 10 ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 97 रन बनाने हैं.
डेविड वॉर्नर (42) और ऋषभ पंत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. यह साझेदारी सिर्फ 32 गेंद में आई है. नौ ओवर में दिल्ली ने दो विकेट पर 80 रन बनाए हैं.
अश्विन अपना पहला ओवर लेकर आए और सिर्फ 4 रन खर्च किए. 7 ओवर में दिल्ली ने 63 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं.
6 ओवर बाद DC- 59/2, डेविड वॉर्नर 20 और ऋषभ पंत 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. जीत से दिल्ली अब 127 रन दूर है. अब वक्त हो चला है स्ट्रैटेजिक टाइम आउट का.
पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. दिल्ली कैपिटल्स ने दो विकेट पर 47 रन बनाए हैं. डेविड वॉर्नर 20 रन और ऋषभ पंत 04 रन बनाकर नाबाद हैं.
नांद्रे बर्गर ने एक ही ओवर में लिया दूसरा विकेट. रिकी भुई खाता भी नहीं खोल सके. 30 रन के स्कोर पर दिल्ली के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका. मिचेल मार्श 12 गेंद में 23 रन की पारी खेलकर नांद्रे बर्गर की गेंद पर बोल्ड हो गए. 30 रन (3.2 ओवर) के स्कोर पर दिल्ली का पहला विकेट गिरा है. अब डेविड वॉर्नर का साथ देने रिकी भुई आए हैं.
186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने विस्फोटक शुरुआत की है. पहले तीन ओवर में दिल्ली ने बिना किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं.
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 185 रन बनाए, दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 186 रन का लक्ष्य है.
नॉर्खिया के आखिरी ओवर में रियान पराग ने जड़े 25 रन. इस ओवर में रियान पराग ने तीन चौके और दो छक्के लगाए.
शिमरन हेटमायर ने छक्का लगाकर राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 150 रन के पार पहुंचा दिया है. पराग-हेटमायर दोनों बल्लेबाजों ने अब आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की है.
ध्रुव जुरेल 12 गेंद में 20 रन की पारी खेलकर नॉर्खिया की गेंद पर आउट. 142 रन के स्कोर पर राजस्थान ने पांचवां विकेट गंवा दिया है.
रियान पराग ने 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इस सीजन का पहला अर्धशतक है. 16 ओवर में राजस्थान-123/4
15 ओवर का खेल पूरा हुआ. राजस्थान की टीम ने चार विकेट पर 108 रन बनाए हैं. रियान पराग 40 रन (30 गेंद) और ध्रुव जुरेल 03 रन बनाकर नाबाद हैं.
राजस्थान रॉयल्स को 90 रन के स्कोर पर चौथा झटका, अश्विन 19 गेंद में 29 रन की पारी खेलकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट
रविचंद्रन अश्विन आक्रामक बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने नॉर्खिया के ओवर में दो छक्के जड़े. 11 ओवर में राजस्थान-73/3.
अश्विन ने लगाया राजस्थान रॉयल्स के लिए पहला छक्का लगाया है. राजस्थान ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. 10 ओवर में राजस्थान ने तीन विकेट पर 58 रन बनाए हैं. अश्विन और रियान पराग 12-12 रन बनाकर नाबाद हैं.
राजस्थान रॉयल्स को लगा तीसरा झटका, जोस बटलर 11 रन की पारी खेलकर आउट. कुलदीप यादव ने किया शिकार. दिल्ली ने डीआरएस लिया और इसका टीम को फायदा मिला. 36 रन (7.2 ओवर) के स्कोर पर राजस्थान के तीन बल्लेबाज आउट हो चुके हैं.
पावरप्ले खत्म हुआ. छह ओवर में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दो विकेट पर 31 रन बनाए हैं.
राजस्थान रॉयल्स को 30 रन (5.2 ओवर) के स्कोर पर दूसरा झटका, संजू सैमसन 15 रन की पारी खेलकर आउट. खलील अहमद को मिली सफलता.
पांच ओवर का खेल खत्म हुआ. राजस्थान रॉयल्स ने धीमी शुरुआत की है. पांच ओवर में राजस्थान ने एक विकेट पर 29 रन बनाए हैं. संजू सैमसन 15 रन और जोस बटलर 08 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
संजू सैमसन ने चौथे ओवर में मुकेश कुमार की गेंद पर लगाई चौकों की हैट्रिक. राजस्थान की टीम ने अब गियर बदला है.
राजस्थान रॉयल्स को दूसरे ओवर में लगा पहला झटका. यशस्वी जायसवाल पांच रन की पारी खेलकर मुकेश कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए. नौ रन के स्कोर पर राजस्थान का पहला विकेट गिरा.
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले ओवर में चार रन बनाए हैं. यशस्वी और जोस बटलर ने संभलकर शुरुआत की है.
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर क्रीज पर उतरे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खलील अहमद गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे.
100 – ऋषभ पंत*
99 – अमित मिश्रा
87- श्रेयस अय्यर
82 – डेविड वार्नर
79 – वीरेंद्र सहवाग
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, अवेश खान
इम्पैक्ट प्लेयर्स- रोवमन पावेल, नांद्रे बर्गर, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, तनुष कोटियन
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार
इंपैक्ट प्लेयर्स : अभिषेक पोरेल, प्रवीण दुबे, जैक फ्रेजर मैक्गार्क, कुमार कुशाग्र, रसिख डार
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. दिल्ली की टीम में दो बदलाव हुआ है. नॉर्खिया और मुकेश कुमार प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं.