This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
RR vs DC: बैटिंग बेहाल, गेंदबाजी पर भी सवाल- Rajasthan Royals के खाता खोल पाएंगे Delhi Capitals?
जयपुर: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) गुरुवार को यहां राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ आईपीएल (IPL 2024) की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा तो सभी की नजरें कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर टिकी होंगी जबकि टीम को बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. गंभीर कार दुर्घटना के कारण 453 दिन...
Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 28, 2024 2:05 PM IST

जयपुर: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) गुरुवार को यहां राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ आईपीएल (IPL 2024) की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा तो सभी की नजरें कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर टिकी होंगी जबकि टीम को बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
गंभीर कार दुर्घटना के कारण 453 दिन बाहर रहने के बाद पंत पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुल्लांपुर में उनके नए घरेलू मैदान पर वापसी करते हुए सिर्फ 13 गेंद (18 रन) टिक पाए थे. पंत ने हालांकि विकेट के पीछे प्रभावित किया और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को स्टंप भी किया.
अपने पहले मैच की शुरुआती घबराहट से उबरने के बाद पंत जल्द ही लय हासिल करने को बेताब होंगे क्योंकि उन्हें ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे अनुभवी गेंदबाजों का सामना करना है.
मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने पहले मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) से पारी का आगाज कराने का विकल्प चुना था जिससे कि यह जोड़ी पर्याप्त रन बनाकर मध्य क्रम में पंत (Pant) के ऊपर से दबाव कम कर दे. ये दोनों हालांकि अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और दबाव पंत पर आ गया.
विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) ने हालांकि नाबाद 32 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे दिल्ली की टीम एक समय सात विकेट पर 138 रन बनाकर मुश्किल में घिरी होने के बावजूद नौ विकेट पर 174 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही.
पोरेल का इस्तेमाल ‘इंपेक्ट प्लेयर’ के रूप में किया गया था जिससे दिल्ली के पास एक गेंदबाज कम हो गया. समस्या उस समय और बढ़ गई जब इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का टखना मुड़ गया.
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की स्पिन जोड़ी से भी टीम को काफी उम्मीद होंगी. पिछले मैच में सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh) की सूखी पिच पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी को लखनऊ सुपर जाइंट्स के गेंदबाजों के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ा था.
संजू सैमसन (Sanju Samson) के नाबाद 82 रन की बदौलत हालांकि रॉयल्स की टीम 20 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही. लगातार पांचवीं बार रॉयल्स के सत्र के पहले मैच में अर्धशतक जड़कर सैमसन ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपना दावा पेश किया है.
रियान पराग (Riyan Parag) भी अच्छी लय में नजर आए हैं. रॉयल्स के टॉप चार बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने का प्रयास करेंगे और ऐसे में कुलदीप (Kuldeep) तथा अक्षर की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.
रॉयल्स के गेंदबाज भी अच्छी लय में दिखे हैं. बोल्ट ने नई गेंद से प्रभावित किया है तो संदीप शर्मा ने डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम ने सुपर जाइंट्स को पिछले मैच में छह विकेट पर 173 रन पर रोक दिया था.
टीम इस प्रकार हैं:
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियान.
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी साव, यश धुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा और शाई होप.
TRENDING NOW
समय: मैच शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.