×

रजत पाटीदार ने मचाया तहलका, लगातार 4 छक्के ठोकते हुए 19 गेंद पर जड़ दिया पचासा

रजत पाटीदार ने पहली ही गेंद से गेंदबाजों की धुनाई शुरु कर दी और महज 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. हालांकि पाटीदार अर्धशतक से आगे नहीं बढ़ सके.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 25, 2024 9:33 PM IST

IPL 2024 के 41वें मैच में रजत पाटीदार ने क्रीज पर आते ही तूफान ला दिया. पाटीदार ने पहली गेंद से हल्ला बोलते हुए महज 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया जो RCB की ओर से संयुक्त रुप से दूसरा सबसे तेज पचासा है. रजत पाटीदार ने पहली 10 गेंदों पर 21 रन बनाए और फिर 11वें ओवर में मयंक मार्कंडेय के खिलाफ लगातार 4 छक्के जड़ तहलका मचा दिया. मयंक के इस ओवर से रजत ने कुल 27 रन बटोरे जिसमें से 24 रन लगातार 4 छक्कों से आए. इस तरह पाटीदार इस सीजन एक ओवर में 4 छक्के लगाने वाले महज तीसरे बल्लेबाज बन गए. इससे पहले रोमारियो शेफर्ड और ऋषभ पंत ने ये बड़ा कारनामा किया था.

IPL 2024 के 1 ओवर में 4 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

  • रोमारियो शेफर्ड
  • ऋषभ पंत
  • रजत पाटीदार*

IPL में आरसीबी के लिए सबसे तेज 50 रन

  • 17- गेल बनाम पीडब्ल्यूआई बेंगलुरु 2013
  • 19- आर उथप्पा बनाम पीके बेंगलुरु 2010
  • 19- आर पाटीदार बनाम एसआरएच हैदराबाद 2024 *
  • 21- एबी डिविलियर्स बनाम आरआर जयपुर 2012
  • 21- आर पाटीदार बनाम केकेआर कोलकाता 2024

रजत पाटीदार 20 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए. पाटीदार को जयदेव उनादकट ने अपना शिकार बनाया. पाटीदार बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री पर अब्दुल समद को कैच दे बैठे.

TRENDING NOW

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने वाशिंगटन सुंदर की जगह जयदेव उनादकट को अंतिम एकादश में शामिल किया. आरसीबी ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया.