×

PBKS vs SRH: शशांक-आशुतोष की पारी गई बेकार, SRH ने 2 रन से जीता रोमांचक मुकाबला

पंजाब किंग्स की टीम मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में दो अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह (नाबाद 46 रन) और आशुतोष शर्मा (नाबाद 33 रन) की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद से दो रन से हार गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 10, 2024 8:21 AM IST

मुल्लांपुर। सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को दो रन से शिकस्त दी. पंजाब को आखिरी ओवर में 29 रनों की दरकार थी लेकिन शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा मिलकर सिर्फ 26 रन ही बना सके. उनादकट ने आखिरी ओवर में 3 छक्के खाए. इस मुकाबले को फतह करने के साथ ही हैदराबाद सीजन की तीसरी जीत अपने नाम करने में सफल रही.

नितीश रेड्डी ने जड़ा कमाल का अर्धशतक

सनराइजर्स हैदराबाद ने नितीश रेड्डी (37 गेंद, चार चौके, पांच छक्के) की मदद से 9 विकेट पर 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पंजाब किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही लेकिन शशांक सिंह (25 गेंद, छह चौके, एक छक्का) और आशुतोष शर्मा (15 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) के जज्बे की दाद देनी होगी जो अंत में अपनी लप्पेबाजी से टीम को लक्ष्य के करीब ले गये लेकिन जीत नहीं दिला सके. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 27 गेंद में नाबाद 66 रन की साझेदारी निभायी, पर टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन ही बना सकी. अंतिम ओवर में जयदेव उनादकट पर शशांक और आशुतोष ने मिलकर तीन छक्कों से 26 रन जुटाये.

सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच के दौरान तीन कैच छोड़े, पर करीबी मैच में जीत से उसके अब छह अंक हो गये हैं. टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 32 रन देकर दो विकेट झटके जबकि कप्तान पैट कमिंस, टी नटराजन, नीतिश कुमार रेड्डी और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया.

पंजाब किंग्स की शुरूआत काफी खराब रही. टीम ने दूसरे ही ओवर में दो रन पर अपना पहला विकेट जॉनी बेयरस्टो के रूप में गंवा दिया जो खाता भी नहीं खेल सके और कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गये. भुवनेश्वर ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए तीसरे ओवर में प्रभसिमरन सिंह (04) और फिर पांचवें ओवर में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (14) को आउट कर दो झटके दे दिये. पावरप्ले में पंजाब किंग्स तीन विकेट गंवाकर 27 रन ही बना सकी.

सिंकदर रजा (28 रन) ने पहले सैम करन (29 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 38 रन और फिर पांचवें विकेट के लिए शशांक सिंह के साथ 33 रन की भागीदारी की. करन 10वें ओवर में टी नटराजन की गेंद का शिकार हुए और फिर 14वें ओवर की पहली गेंद पर रजा को विकेटकीपर क्लासेन ने कैच आउट किया.

TRENDING NOW

आधी टीम 91 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी जिससे पंजाब किंग्स की राह बहुत मुश्किल लग रही थी. 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर पांच विकेट पर 105 रन था. उसे 30 गेंद में 78 रन की जरूरत थी. शशांक और आशुतोष ने शानदार जज्बा दिखाया लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके.