×

जानिए कौन हैं पंजाब के बॉलर्स की बखिया उधेड़ने वाले नीतिश कुमार रेड्डी?

पंजाब किंग्स के घर में सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाजों के फेल होने पर नितीश कुमार रेड्डी ने शानदार अर्धशतक जड़ा जो उनके IPL करियर का पहला पचासा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 9, 2024 9:44 PM IST

खतरनाक बैटिंग अटैक वाली सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2024 के 23वें मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के खिलाफ लड़खड़ा गई जिसके बाद नितीश रेड्डी ने मोर्चा संभाला और 32 गेंदों पर धमाकेदार अर्धशतक जड़ दिया. रेड्डी ने 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 37 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. नितीश रेड्डी के IPL करियर का ये पहला अर्धशतक है जो उस वक्त आया जब उनकी टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरुरत थी.

आंध्रा के बल्लेबाज ने पंजाब में मचाई सनसनी

IPL में साल 2023 में डेब्यू करने वाले 20 साल के नितीश आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से ताल्लुक रखते हैं और घरेलू क्रिकेट भी आंध्रा से खेलते हैं. नितीश एक ऑलराउंडर हैं जो बैटिंग के अलावा मीडियम पेस गेंदबाज भी करते हैं. साल 2023 के ऑक्शन में हैदराबाद ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था. IPL 2023 में रेड्डी को खेलने का मौका नहीं मिल पाया लेकिन CSK के खिलाफ इस सीजन उन्हें डेब्यू करने का चांस मिला. पहले मैच में उन्होंने नाबाद 14 रन बनाए और अब अपने दूसरे IPL में मैच शानदार अर्धशतक ठोक सनसनी मचा दी है.

आंध्रा की ओर से नितीश 17 फर्स्ट क्लास मैच में 20.96 की औसत से 566 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 52 विकेट भी दर्ज हैं. नीतीश रेड्डी 22 लिस्ट ए मैच भी खेल चुके हैं.

इस मैच की बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद ने नीतिश कुमार रेड्डी (64 रन) के अर्धशतक की बदौलत 9 विकेट खोकर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया. पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 29 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले. उनके अलावा हर्षल पटेल और सैम करन ने दो-दो विकेट झटके जबकि कागिसो रबाडा को एक विकेट मिला. नीतिश के अलावा अब्दुल समद ने 25 और ट्रेविस हेड ने 21 रन का योगदान दिया.