×

IPL 2024: KKR के हीरो हर्षित राणा को भारी पड़ी फ्लाइंग किस, IPL ने ठोक दिया 60 पर्सेंट जुर्माना

हर्षित राणा पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर 60 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के इस गेंदबाज ने आखिरी ओवर में 13 रन बचाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 24, 2024 11:40 AM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया गया है. 22 साल के इस युवा पेसर पर मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना बीसीसीआई की ओर से लगाया गया है. शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में उनके जेश्चर को गलत मानते हुए उन पर यह पेनल्टी लगाई गई है. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार रन से जीत हासिल की.

सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे. पहली गेंद पर सिक्स पड़ने के बाद भी राणा ने सिर्फ 8 रन देकर दो विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई.

राणा ने मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस दी थी. बोर्ड को उनका यह रवैया पसंद नहीं आया. सीनियर बल्लेबाज को आउट करने के बाद राणा अपना आपा खो बैठे और उन्होंने इस तरह का जेश्चर दिया.

राणा ने मैच के दौरान आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 के अंतर्गत लेवल 1 के दो अपराध किए. उन पर 10 पर्सेंट और 50 पर्सेंट मैच फीस के दो जुर्माने लगाए गए. राणा ने दोनों अपराध स्वीकार और रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया है.

मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. कोलकाता ने विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट के 54 और आंद्रे रसेल के 25 गेंद पर तूफानी 64 रन की मदद से सात विकेट पर 208 रन बनाए. आखिरी ओवर में हर्षित राणा ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 13 रन बनाए.

TRENDING NOW

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने 8 छक्कों की मदद से 63 रन की तूफानी हाफ सेंचुरी लगाई. हालांकि टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 204 रन ही बना सकी. क्लासेन 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए वर्ना नतीजा अलग हो सकता था.