×

PBKS vs RCB: बल्लेबाजों का दम या गेंदबाजों का दम- पहले क्वॉलिफायर में किसका दिखेगा दम

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का पहला क्वॉलिफायर खेला जाएगा. कैसा रहेगा मुल्लांपुर का मौसम और पिच का मिजाज.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 29, 2025 1:33 PM IST

IPL 2025 Qualifier 1, PBKS vs RCB- Pitch Report and Weather Forecast: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला क्वॉलिफायर खेला जाएगा. इस सीजन में इन दोनों टीमों ने कमाल का खेल दिखाया है. जो भी आज, मुल्लांपुर में होने वाले मैच को जीतेगा वह 3 जून को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा.

पंजाब किंग्स के लिए नए कोच रिकी पोंटिंग और नए कप्तान श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने कमाल का खेल दिखाया है. यह जोड़ी दिल्ली कैपिटल्स को भी फाइनल तक पहुंचा चुकी है. और इस बार पंजाब के लिए भी अभी यह तक बेहतरीन रही है. पंजाब की टीम 11 साल बाद आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है. वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ तक तो कई बार पहुंची है. और तीन बार फाइनल भी खेली है. साल 2016 के बाद पहली बार टीम ने अंतिम दो में जगह बनाई है. हालांकि यह टीम अभी तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.

PBKS vs RCB पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर पंजाब की टीम का होम ग्राउंड है. और यहां की पिच काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है. यूं तो इस पिच पर औसत स्कोर 173 का रहा है. पहले बैटिंग करने वाली टीम चार में से तीन मैच जीती है. इस पिच का मिजाज काफी अलग रहा है. पहले दो मैचों में दो बार स्कोर 200 के पार गया है. वहीं दो बार टीमें 111 और उसके जवाब में 95 पर भी सिमटी हैं. इस मैदान पर इससे पिछला मैच पंजाब और बेंगलुरु के बीच ही हुआ था. 20 अप्रैल को हुए उस मैच में पंजाब ने 6 विकेट पर 157 रन बनाए थे और बेंगलुरु ने मैच 7 विकेट से जीता था.

TRENDING NOW

PBKS vs RCB कैसा रहेगा मौसम
मुल्लांपुर, जो चंडीगढ़ के करीब ही है, में मौसम साफ है. गर्मी बढ़ रही है और मैच के दौरान भी इसके ऐसा ही बने रहने की संभावना है. तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं जताई जा रही है.