×

IPL 2025 के शेड्यूल में आया बड़ा बदलाव, KKR vs LSG मैच पर पड़ेगा असर

आईपीएल 2025 के बीच शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है. इसका असर केकेऔर और लखनऊ के मुकाबले पर पड़ेगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - March 28, 2025 10:57 PM IST

IPL 2025 New Schedule: IPL 2025 के बीच अचानक शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है. शेड्यूल में बदलाव का असर कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले पर पड़ने वाला है.

दरअसल, पहले के शेड्यूल के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला 6 अप्रैल को कोलकाता में होना था. अब इस मुकाबले की तारीख को बदल दिया गया है. अब केकेआर और लखनऊ के बीच यह मुकाबला 8 अप्रैल को दोपहर में कोलकाता में खेला जाएगा.

रविवार नहीं मंगलवार को होगा डबल हेडर

इस परिवर्तन का मुख्य कारण रामनवमी के अवसर पर कोलकाता पुलिस की व्यस्तता है. रामनवमी के दौरान शहर में विभिन्न जुलूसों और आयोजनों के कारण पुलिस बल की तैनाती बढ़ जाती है, जिससे आईपीएल मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) से इस संबंध में अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार करते हुए मैच की तिथि में बदलाव किया गया है.

कैब के इस अनुरोध के बाद अब रविवार की जगह मंगलवार को डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा. इसमें पहर में केकेआर और एलएसजी के बीच मुकाबला होगा, जबकि शाम को न्यू चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच मैच खेला जाएगा.

TRENDING NOW

यह पहली बार नहीं है जब रामनवमी के कारण आईपीएल मैच के कार्यक्रम में बदलाव किया गया हो. पिछले वर्ष भी इसी कारणवश केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच की तिथि में परिवर्तन करना पड़ा था. अब फैंस मंगलवार को केकेआर को सपोर्ट करने इडन गार्डन्स पहुंचेंगे.