×

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने ड्वेन ब्रावो

ब्रावो ने किंग्स इलेवन पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान डेविड मिलर ,रिद्धिमान साहा और मार्कस स्टोइनिस के विकेट लिए

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - April 13, 2016 4:04 PM IST

ड्वेन ब्रावो © AFP
ड्वेन ब्रावो © AFP

इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी गुजरात लायंस के लिए खेल रहे कैरेबियाई हरफनमौला खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो टी-20 फारमेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ब्रावो ने सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चार विकेट हासिल किए। इन चार विकेट कों के साथ ब्रावो ने अपने विकेटों की संख्या 302 कर ली है। ब्रावो ने किंग्स इलेवन पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान डेविड मिलर ,रिद्धिमान साहा और मार्कस स्टोइनिस के विकेट लिए और अपने विकेटों की संख्या 300 के पार पहुंचा दिया। वह इस फारमेट में 300 सफलता हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने। ये भी पढ़ें: सहवाग ने ली शोएब अख्तर की चुटकी

मुम्बई इंडियंस के लिए खेलने वाले श्रीलंकाई स्टार लसिथ मलिंगा (299) से आगे निकल गए। मलिंगा चोट के कारण मुम्बई इंडियंस के लिए अभी नहीं खेल पा रहे हैं। वह जल्द ही टीम में वापसी करते हुए ब्रावो को पीछे छोड़ने का प्रयास करेंगे।

टी-20 फारमेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान के यासिर अराफात का नाम है। यासिर ने 277 विकेट लिए हैं। इस फारमेट में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन हैं, जिनके नाम 189 विकेट हैं। इसके बाद अमित मिश्रा (184) का स्थान है। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं। आपको बता दें कि आईपीएल में कल खेले गए किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायंस के बीच मैच में गुजरात की टीम ने शानदार प्रदार्शन किया।

TRENDING NOW

गुजरात की टीम के तरफ से खेलते हुए एरोन फिंच ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 74 रन 47 गेंदों में ठोक डाले। जिनमें 12 चौके भी शामिल है। फिंच को उनके जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच बनाया गया।