Advertisement

IPL Auction 2021: 7 साल बाद आईपीएल नीलामी में बिके चेतेश्वर पुजारा; तालियों के साथ हुआ अभिवादन

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा साल 2014 में आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बने थे, जब वो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे।

IPL Auction 2021: 7 साल बाद आईपीएल नीलामी में बिके चेतेश्वर पुजारा; तालियों के साथ हुआ अभिवादन
Updated: February 18, 2021 6:37 PM IST | Edited By: India.com Staff

टेस्ट स्पेशलिस्ट के टैग के चलते पिछले सात सालों से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं बन पा रहे भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आखिरकार आईपीएल खेलने का अपना सपना पूरा करने का मौका मिला। 14वें सीजन की नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने पुजारा को 50 लाख में खरीदा।

बता दें कि भारतीय बल्लेबाज पुजारा साल 2014 में आखिरी बार आईपीएल का हिस्सा बने थे जब किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने उन्हें बेस प्राइस पर खरीदा था। उस सीजन पुजारा ने 20.53 की औसत और 99.74 की स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए थे। लेकिन उसके बाद से वो हर आईपीएल सीजन की नीलामी के दौरान अनसोल्ड जा रहे हैं।

— UrMiL07™ (@urmilpatel30) February 18, 2021

हालांकि चेन्नई में गुरूवार को आयोजित हुए 14वें आईपीएल सीजन की नीलामी के दौरान जब पुजारा का नाम लिया गया तो महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने उन्हें 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीद लिया। जिसके बाद नीलामी के कमरे में मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर पुजारा का अभिवादन किया।

An Indian Whites legend will be in #Yellove this summer! Welcome to the #SuperFam @cheteshwar1! #WhistlePodu #SuperAuction

— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 18, 2021

पुजारा फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ होने 24 जनवरी से होने वाले डे-नाइट टेस्ट की तैयारी में लगे हुए हैं। जिसके लिए टीम इंडिया आज चेन्नई से अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। जहां मोंटेरा के नए सरदार पटेल स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement