×

आईपीएल अधिकारों की नीलामी में शामिल नहीं होंगे राजीव शुक्ला

आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला चार सितंबर को मुंबई में होने वाली मीडिया अधिकारों की नीलामी से खुद को दूर रखेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - September 1, 2017 9:46 PM IST

राजीव शुक्ला © PTI
राजीव शुक्ला © PTI

आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला चार सितंबर को मुंबई में होने वाली मीडिया अधिकारों की नीलामी से खुद को दूर रखेंगे। कांग्रेस के नेता और बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने आला अधिकारियों को अपनी गैरमौजूदगी के बारे में बता दिया है। आईपीएल नीलामी में किसी तरह की अड़चन नहीं आए इसलिए शुक्ला ने यह फैसला किया है क्योंकि उन्हें हितों के टकराव के कुछ आरोपों का सामना करना पड़ा है।

शुक्ला की पत्नी अनुराधा प्रसाद बीएजी फिल्म्स की मालिक हैं लेकिन शुक्ला ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्हों साफ कहा है कि इस कंपनी का स्टार स्पोर्ट्स से कोई साझेदारी है जो टीवी प्रसारण अधिकार के लिए बोली लगाने वाली संभावित कंपनियों में शामिल है। शुक्ला ने आज पीटीआई से कहा, ‘‘हां मैंने खुद को आईपीएल मीडिया अधिकार नीलामी से अलग रखने का फैसला किया है और इसलिए मैं चार सितंबर को मुंबई में मौजूद नहीं रहूंगा।’’ [ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी का करियर अभी आधा भी खत्म नहीं हुआ है: रवि शास्त्री]

TRENDING NOW

शुक्ला ने कहा, ‘‘मैंने सुना है कि बीसीसीआई के पूर्व लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त्) एपी शाह से क्लीन चिट मिलने के बावजूद मेरे हितों के कथित टकराव को लेकर किसी ने अदालत में आवेदन दायर करने की बात कही है। मैं चाहता हूं कि बीसीसीआई की नीलामी की प्रक्रिया में कोई अड़चन नहीं आए और इसलिए हितों का टकराव नहीं होने के बावजूद मैंने इससे दूर रहने का फैसला किया है।’’