×

हार के बाद धोनी ने माना इस सीजन टीम ने सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन नहीं किया

बेहद रोमाचंक फाइनल मुकाबले में मुंबई ने चेन्‍नई पर एक रन से जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 13, 2019 1:01 AM IST

आईपीएल 2019 के खिताबी मुकाबले में मुंबई ने महज एक रन से जीत दर्ज की। चेन्‍नई की टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी, लेकिन आखिरी ओवर में शेन वॉटसन के आउट होने के बाद लसिथ मलिंगा ने मुंबई को जीत दिलाई। हार के बाद चेन्‍नई के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कमियों को लेकर खुलकर अपनी बात रखी।

पढ़ें:- IPL 2019: वार्नर ने किया ऑरेंज कैप पर कब्‍जा, ताहिर को मिली पर्पल कैप

धोनी ने कहा, “बतौर टीम हमारे लिए ये सीजन काफी अच्‍छा रहा, लेकिन वापस जाकर ये देखने की जरूरत है कि हम कैसे फाइनल तक पहुंचे हैं। ये उन सालों में से एक नहीं था जिसमें हमने अच्‍छा क्रिकेट खेला। हमारे मध्‍यक्रम की बल्‍लेबाजी खास अच्‍छी नहीं रही।”

पढ़ें:- IPL 2019 Final: मुंबई ने रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीतकर रचा इतिहास

चेन्‍नई के कप्‍तान ने कहा, “आईपीएल का टूर्नामेंट काफी मजेदार हो गया है। चेन्‍नई और मुंबई कैसे बार-बार एक दूसरे के साथ आईपीएल की ट्रॉफी शेयर कर रही हैं। हमने काफी गलतियां की। मुंबई ने भी काफी गलतियां की। जिसने एक गलती कम की वो आईपीएल खिताब जीता है।”

पढ़ें:- IPL Final: वाइड नहीं देने पर पोलार्ड ने जताई नाराजगी तो अंपायरों ने लगाई फटकार

धोनी ने कहा, “हमारी बल्‍लेबाजी शुरू से ही इस सीजन में अच्‍छी नहीं रही। किसी तरह हम मैनेज करने में सफल रहे। हां, हमारी गेंदबाजी अच्‍छी रही। यहां तक की आज के मैच में भी गेंदबाजों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया। निश्चित तौर पर हम 150 से ज्‍यादा विकेट निकालने में सफल रहे। गेंदबाज जब भी जरूरत थी विकेट निकालते रहे।

पढ़ें:- होटल स्‍टाफ पर भड़के भज्‍जी, ट्विटर पर निकाला गुस्‍सा

TRENDING NOW

उन्‍होंने कहा, “जब भी हम विरोधी टीम को सस्‍ते में आउट करने में सफल हुए तो किसी एक बल्‍लेबाज ने जिम्‍मेदारी उठाई और इस तरह हम अधिकांश मैच जीतने में सफल हो पाए। हमें वापस जाकर बैठना होगा और देखना होगा कि हम कहां गलत थे। इस वक्‍त हमारे पास इन चीजों के लिए भी वक्‍त नहीं है क्‍योंकि हमे विश्‍व कप के लिए जाना है।”