×

IPL Auction 2025: पंत और मार्श लखनऊ को बनाएंगे चैंपियन, पहले दिन के बाद यहां देखें टीम का फुल स्क्वॉड

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहले दिन के ऑक्शन के बाद काफी मजबूत दिख रही है. लखनऊ के पहले दिन ऋषभ पंत को खरीदा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 25, 2024 11:32 AM IST

Lucknow Super Giants Full Squad: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन 7 बड़े खिलाड़ियों को खरीदा. लखनऊ की टीम ने ऑक्शन के पहले दिन सबसे ज्यादा पैसे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर खर्च किए. पंत के आने के बाद टीम का स्क्वॉड काफी मजबूत नजर आ रहा है.

ऋषभ पंत को टीम कप्तानी का रोल दे सकती है. वह टीम को बल्लेबाजी में भी काफी मजबूती दंगे. टीम ने दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी डेविड मिलर को भी खरीदा है. लखनऊ के लिए किफायती खिलाड़ी अफ्रीकी कप्तान ऐडन मार्करम रहे. मार्करम को टीम ने 2 करोड़ के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा है. पहले दिन के ऑक्शन के बाद लखनऊ के पास अभी 14 करोड़ 85 लाख का पर्स बाकि है. ऐसे में ऑक्शन के दूसरे दिन लखनऊ की टीम खास रणनीति के साथ उतरेगी.

TRENDING NOW

लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वॉड

ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बदोनी, मोहसिन खान, मिचेल मार्श, ऐडन मार्कराम.