×

IPL Auction: लखनऊ छोड़ दिल्ली के हुए केएल राहुल, ऑक्शन में मिली मोटी धनराशि

केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ लिया है. टीम ने राहुल को 14 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 24, 2024 5:52 PM IST

KL Rahul in Delhi Capitals: भारतीय टीम के स्टार खइलाड़ी केएल राहुल को अपने साथ जोड़ने के लिए ऑक्शन में सभी टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली. पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे केएल राहुल का नाम आते ही. आरसीबी और केकेआर के बीच रोमांचक जुंग शुरू हो गई. हालांकि अंत दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे बड़ी बोली लगाकर केएल राहुल को अपने साथ जोड़ लिया.

केकेआर राहुल को अपने साथ जोड़ने के लिए काफी बोली लगा रही थी लेकिन मैदान में दिल्ली के उतरने के बाद केकेआर उतनी बड़ी बोली नहीं लगा पाई जितना दिल्ली ने लगाया था.

केएल राहुल को मिली मोटी धनराशि

भारत के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल बल्लेबाजी के अलावा शानदार विकेटकीपिंग भी करते हैं. वहीं वह एक सफल कप्तान भी माने जाते हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को केएल राहुल के रूप में एक बड़ा कप्तान भी मिल गया है. फैंस को यही उम्मीद है कि दिल्ली की टीम उन्हें कप्तानी का रोल जरूर देगी.

केएल राहुल को लेकर फैंस को पहले लगा था कि वह आरसीबी के साथ जाएंगे. आरसीबी ने केएल को शामिल करने के लिए शुरुआत में बोली भी लगाई. हालांकि राहुल की प्राइस को बढ़ता देख आरसीबी पीछे हट गई और उन्हें अपने साथ नहीं जोड़ पाई.

TRENDING NOW

आपको बता दें कि केएल राहुल फिलहाल भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में है. वह शानदार फॉर्म में हैं. राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में शानदार अर्धशतक भी लगाया है. अब आईपीएल 2025 से राहुल दिल्ली कैपिटल्स में खेलकर फैंस का दिल जीतते हुए नजर आएंगे.