×

IPL Auction 2025: पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड, टीम में कई स्टार खिलाड़ी, देखें प्लेयर्स की पूरी लिस्ट

पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर के लिए 26.75 करोड़ की बोली लगाई. श्रेयस अय्यर के अलावा टीम ने ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टॉयनिस जैसे ऑलराउंडर को भी खरीदा.

Punjab Kings
(Image credit- IPL/BCCI)

Punjab Kings Players List: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम तैयार कर ली है. ऑक्शन के पहले दिन 10 खिलाड़ियों को खरीदने वाली पंजाब किंग्स की टीम ने मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन 12 खिलाड़ियों को खरीदा.

पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई. उन्होंने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा. वहीं टीम ने अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को 18-18 करोड़ में अपने नाम किया. पंजाब किंग्स की टीम ने मार्कस स्टॉयनिस के लिए 11 करोड़ खर्च किए.

पंजाब की टीम ने नौ ऑलराउंडर को टीम के साथ जोड़ा है. वहीं सात गेंदबाजों को खरीदा है.

पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड

बल्लेबाज

श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़

नेहाल बढेरा- 4.20 करोड़

हरनूर सिंह- 30 लाख

मुशीर खान- 30 लाख

पायला अविनाश- 30 लाख

विकेटकीपर

प्रभसिमरन सिंह- 04 करोड़

विष्णु विनोद- 95 लाख

जोश इंग्लिस- 2.60 करोड़

ऑलराउंडर

शशांक सिंह- 5.50 करोड़

सूर्यांश शेडगे- 30 लाख

हरप्रीत ब्रार- 1.50 करोड़

मार्को यानसेन- 07 करोड़

आरोन हार्डी- 1.25 करोड़

अजमतुल्लाह ओमरजई- 2.40 करोड़

प्रियांश आर्य- 3.80 करोड़

ग्लेन मैक्सवेल- 4.20 करोड़

मार्कस स्टॉयनिस- 11 करोड़

गेंदबाज

यश ठाकुर- 1.60 करोड़

विजय कुमार व्यषक- 1.80 करोड़

कुलदीप सेन- 80 लाख

जेवियर बॉर्टलेट- 80 लाख

अर्शदीप सिंह- 18 करोड़

युजवेंद्र चहल- 18 करोड़

लॉकी फर्ग्युसन- 02 करोड़

IPL Auction Punjab Kings Live: पंजाब ने विष्णु और हरप्रीत को किया शामिल

पंजाब किंग्स की टीम ने विष्णु विनोद और हरप्रीत बरार को अपने साथ जोड़ा है.

IPL Auction Punjab Kings Live: पंजाब ने मैक्सवेल और स्टोयनिस को किया शामिल

पंजाब किंग्स का आईपीएल मेगा ऑक्शन में बोलबाला लगातार देखने को मिल रहा है. टीम ने मार्कस स्टोयनिस को 11 करोड़ रुपये में और ग्लेन मैक्सवेल को 4.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है.

IPL Auction Punjab Kings Live: पंजाब ने चहल पर की धनवर्षा, 18 करोड़ की लगाई बोली

पंजाब किंग्स ने भारत के स्टार फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल पर पैसों की बरसात कर दी है. चहल को टीम ने 18 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. चहल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं.

IPL Auction Punjab Kings Live: श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स में शामिल होते ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने मिचेल स्टार्क के 24.75 करोड़ रुपये की बोली को पीछे छोड़ दिया है. स्टार्क को यह बोली आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में केकेआर द्वारा मिली थी. अब पंजाब ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर अय्यर को अपने साथ शामिल कर लिया है.

IPL Auction Punjab Kings Live: पंजाब का डबल धमाका, अय्यर बने सबसे महंगे खिलाड़ी

पंजाब किंग्स ने बोली में धमाका कर दिया है. अर्शदीप के बाद टीम ने श्रेयस अय्यर को भी अपने साथ जोड़ लिया है. श्रेयस अय्यर को पंजाब ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. अब श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

IPL Auction Punjab Kings Live: पंजाब ने सबको चौंकाया, अर्शदीप को रखा बरकरार

पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को अपने साथ बरकरार रखा है. टीम ने आरटीएम के जरिए अर्शदीप को 18 करोड़ रुपये में अपने साथ बनाए रखा है. अर्शदीप पर सभी टीम ने बोली लगाई. हालांकि अर्शदीप को आरटीएम के जरिए पंजाब ने अपने साथ बनाए रखा.

IPL Mega Auction Punjab Kings Live: सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेगी पंजाब किंग्स

आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेगी. टीम के पास 110.5 करोड़ रुपये का पर्स है. पंजाब की टीम पर हर किसी की नजर होगी.

trending this week