×

आईपीएल ट्रॉफी टूर की शुरुआत 19 मार्च से

आईपीएल का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जो कि मुंबई इंडियन और राइजिंग पुणे सुपर सुपरजाइंट्स के बीच होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - March 17, 2016 12:01 PM IST

आईपीएल 9 © IANS
आईपीएल 9 © IANS

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पहली बार ट्रॉफी टूर शुरू करने जा रहा है जिसकी शुरुआत 19 मार्च से होगी। पुणे से शुरू होकर आईपीएल-2016 की ट्रॉफी छह अन्य शहरों में घूमेगी और मुंबई में जाकर इस टूर का समापन होगा। मुंबई इंडियंस की टीम पिछले आईपीएल की विजेता रही थी। आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बुधवार को बताया, “यह पहला ट्रॉफी टूर है जिसके माध्यम से न सिर्फ लीग का प्रचार-प्रसार किया जाएगा बल्कि क्रिकेट समर्थकों को ट्रॉफी को देखने का मौका भी मिलेगा। नए प्रायोजक विवो के साथ मिलकर हम इस छह शहरों के ट्रॉफी टूर की शुरुआत कर काफी खुश हैं।” ये भी पढ़ें:वीरेंदर सहवाग को भी सम्मानित करेगा सीएबी

ट्रॉफी टूर 19 मार्च को पुणे से शुरू हो कर 20 मार्च को हैदराबाद, 26 मार्च रायपुर, 27 मार्च नई दिल्ली, एक अप्रैल कोलकाता और दो एवं तीन अप्रैल को मुंबई में समाप्त होगा। आपको बता दें कि आईपीएल के 9 वें सीजन के नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन सबसे महंगे बिके और उनके बाद भारतीय टीम के पवन नेगी सबसे महंगे रहे। ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप, भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच में ये रहे टीम इंडिया के हार के पांच बड़े कारण

वहीं भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस बार नई टीम से खेलते नजर आएंगे उनकी नई टीम का नाम राइजिंग पुणे सुपर सुपरजाइंट्स है और धोनी इसके कप्तान भी है। आईपीएल के 9 वें सीजन में इस बार कुल 8 टीमें होगी।

TRENDING NOW

पहला मुकाबला 9 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जो कि मुंबई इंडियन और राइजिंग पुणे सुपर सुपरजाइंट्स के बीच होगा। मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा होंगे और पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी होंगे। आपको बता दें कि  आईपीएल में धोनी की पिछली टीम को खत्म करके ये नई टीम बनायीं गयी है।