×

उमरान मलिक, कुलदीप सेन और मुकेश कुमार ने बरपाया कहर, 98 रन पर ढेर सौराष्ट्र की टीम

रेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों के आगे सौराष्ट्र की टीम महज 98 रन पर ढेर हो गई. मुकेश कुमार ने 10 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं कुलदीप सेन और उमरान मलिक को तीन-तीन सफलता मिली.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 1, 2022 1:18 PM IST

ईरानी कप 2022 में तेज गेंदबाज उमरान मलिक, कुलदीप सेन और मुकेश कुमार ने रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए कहर बरपाया है. रेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों के आगे सौराष्ट्र की टीम महज 98 रन पर ढेर हो गई. खेल के पहले दिन मौसम की वजह से खेल में बाधा भी आई है.

इससे पहले रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान हनुमा विहारी ने सौराष्ट्र के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, कुलदीप सेन और उमरान मलिक की धारदार गेंदबाजी के आगे सौराष्ट्र की पूरी टीम 24.5 ओवर में 98 रन पर ढेर हो गई. सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा फ्लॉप रहे और सिर्फ एक रन ही बना सके. धमेंद्र सिंह जडेजा ने 28 रन और अर्पित वासावडा ने 22 रन की पारी खेली.

मुकेश कुमार ने 10 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं कुलदीप सेन ने सात ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट और उमरान मलिक ने 5.5 ओवर में 25 देकर तीन सफलता हासिल की. उमरान मलिक ने धमेंद्र सिंह जडेजा, अर्पित वासावडा और कप्तान जयदेव उनादकट का विकेट हासिल किया.

TRENDING NOW

हालांकि सौराष्ट्र की पारी के जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया ने भी खराब शुरूआत की है. 18 रन के स्कोर पर रेस्ट ऑफ इंडिया ने तीन विकेट गंवा दिए हैं. मयंक अग्रवाल ने 11 रन और यश धुल ने पांच रन की पारी खेली. अभिमन्यु ईश्वरन खाता भी नहीं खोल सके.