×

आयरलैंड ने टी-20 विश्व कप के लिए टीम का किया ऐलान, पॉल स्टर्लिंग बने कप्तान

आयरलैंड टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप ए में पांच जून को न्यूयॉर्क में भारत के खिलाफ करेगा. ग्रुप ए में भारत और आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान, कनाडा और मेजबान अमेरिका को जगह मिली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 8, 2024 6:03 PM IST

Ireland squad for T20 World cup: पॉल स्टर्लिंग को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 क्रिकेट विश्व कप के लिए बुधवार को आयरलैंड की 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया. स्टर्लिंग के अलावा एंड्रयू बेलबिर्नी और जॉर्ज डॉकरेल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है.

आयरलैंड टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप ए में पांच जून को न्यूयॉर्क में भारत के खिलाफ करेगा. ग्रुप ए में भारत और आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान, कनाडा और मेजबान अमेरिका को जगह मिली है.

टी20 विश्व कप में आयरलैंड की टीम लगातार आठवीं बार हिस्सा ले रही है, टीम ने यूरोप क्वालीफायर के क्षेत्रीय फाइनल में स्कॉटलैंड के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया. टीम ने 2009 में पदार्पण करते हुए सुपर आठ चरण में जगह बनाई थी.

आयरलैंड की टीम:

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क एडेयर, रॉस एडेयर, एंड्रयू बेलबिर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कान टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग

टी-20 विश्व कप में आयरलैंड का शेड्यूल:

05 जून- आयरलैंड vs भारत

07 जून- आयरलैंड vs कनाडा

14 जून- आयरलैंड vs यूएसए

TRENDING NOW

16 जून- आयरलैंड vs पाकिस्तान