×

मैट मचान के बाद चोट के चलते एक और खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

आयरलैंड के तेज गेंदबाज मैक्स सोरेनसेन ने भी कंधे की चोट की वजह से क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - July 31, 2017 4:45 PM IST

मैक्स सोरेनसेन  © Getty Images
मैक्स सोरेनसेन © Getty Images

हाल ही में खबर आई की कि स्कॉटलैंड के बल्लेबाज मैट मचान ने लगातार चोट लगने के परेशान होकर 26 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे ही आज आयरलैंड के तेज गेंदबाज मैक्स सोरेनसेन ने भी कंधे की चोट की वजह से क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 31 वर्षीय मैक्स पिछले काफी समय से कंधे की इस चोट से परेशान थे। जिसका प्रभाव उनके प्रदर्शन पर भी पड़ रहा था। मैक्स ने इस बारे में कहा, “अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने का अवसर देने के लिए मैं आयरलैंड का शुक्रिया करना चाहूंगा। यह बहुत खूबसूरत सफर था और में आपका आभारी हूं। इस दौरान मैने जो अनुभव लिए और जो दोस्त बनाए उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।”

आयरलैंड के लिए 2015 विश्व कप खेल चुके मैक्स ने आगे कहा, “अपने करियर के इस मुकाम पर मुझे लग रहा है कि मुझे आगे बढ़ जाना चाहिए। पिछले साल से कई चोटों और बिगड़ते प्रदर्शन के बाद मुझे लगता है कि अब मेरे दोबारा खेल में सेट होने की कोई संभावना बाकी नहीं है। यह मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ आगे बढ़ने का समय है। मैं एक बार फिर से आयरिश क्रिकेट और उनसे जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहूंगा। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है।” मैक्स ने आयरलैंड के लिए आखिरी वनडे मैच 16 जून 2016 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं उसी साल मार्च में नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी टी20 मैच खेला था। [ये भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने चोट के चलते सिर्फ 26 साल की उम्र में लिया क्रिकेट से संन्यास]

TRENDING NOW

आयरलैंड के कोच जॉन ब्रेसवेल ने मैक्स को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा, “मैक्स ने आयरलैंड क्रिकेट के लिए जो भी किया हैं मैं उसके लिए पूरी टीम की ओर से उसका धन्यवाद करना चाहूंगा। मैक्स बहुत मेहनती खिलाड़ी था और हमेशा अपना सौ प्रतिशत देता था। वह हमेशा पेशेवर तरीके, पूरे जूनून और बेहतरीन कौशल के साथ खेलता था। वह युवाओं के लिए आदर्श खिलाड़ी है और ड्रेसिंग रूम में सब उसे बहुत पसंद करते हैं। मैं उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।”