×

इस खिलाड़ी ने चोट के चलते सिर्फ 26 साल की उम्र में लिया क्रिकेट से संन्यास

मचान को बार-बार लग रही थी कलाई में चोट

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - July 28, 2017 7:51 PM IST

मैट मचान © Getty Images
मैट मचान © Getty Images

स्कॉटलैंड और ससेक्स के बल्लेबाज मैट मचान ने चोट के चलते सिर्फ 26 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मचान की कलाई में चोट लगी थी जिसके चलते वो पिछली बार आधा काउंटी सीजन नहीं खेल सके थे। मचान ने अपनी चोट पर डॉक्टरों से सलाह ली और उसके बाद संन्यास का ऐलान कर दिया। दरअसल मचान की कलाई बार-बार चोटिल हो रही थी जिसके चलते उन्हें ये कड़ा कदम उठाना पड़ा।


संन्यास लेने के बाद मैच मचान ने कहा, ‘मैं बहुत ही दुख के साथ अपने रिटायरमेंट का ऐलान करता हूं। डॉक्टरों की सलाह और भविष्य में अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मुझे ये कठोर फैसला लेना पड़ रहा है। मुझे लगता है कि एक बल्लेबाज के तौर पर मैं अभी उभर ही रहा था लेकिन दुर्भाग्यवश मैं आगे नहीं बढ़ सका। मुझे लगता है कि मैं ससेक्स के लिए आगे कई और सालों तक खेल सकता था।’ ये भी पढ़ें-एम एस धोनी से अलग रणनीति के बावजूद 100 फीसदी मैच जीते विराट कोहली?

मैट मचान बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर थे। मचान ने साल 2012 में स्कॉटिश टीम में जगह बनाई थी और साल 2013 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह में डेब्यू किया था। मचान ने केन्या के खिलाफ अपना इकलौता शतक लगाया था। ससेक्स के क्रिकेट डायरेक्टर कीथ ग्रीनफील्ड ने भी मचान के संन्यास पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘मैट मचान 10 साल की छोटी उम्र से ससेक्स के लिए खेल रहे थे। ये बेहद ही दुखद है कि वो चोट के चलते अपने करियर को लंबा नहीं खींच सके। क्लब के लिए उनका उत्साह हमेशा से रहा।’