×

विश्व कप से पहले चार धुरंधर टीमों की मेजबानी करेगा आयरलैंड

आईसीसी 2019 विश्व कप इंग्लैंड में आयोजित किया जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 6, 2018 4:55 PM IST

आयरलैंड क्रिकेट टीम अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप से पहले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले चार टीमों- इंग्लैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की मेजबानी करेंगी। बता दें कि इंग्लैंड और बांग्लादेश पहले से ही विश्व कप के लिए क्वालिफायड थी जबकि विंडीज और अफगानिस्तान क्वालिफायर टूर्नामेंट में जीत हासिल कर यहां पहुंची हैं।

हाल ही में आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों की सूची में शामिल हुए आयरलैंड के लिए ये काफी अहम मौका है। उनकी टीम 3 मई 2019 से 13 जुलाई 2019 के बीच करीबन 16 वनडे मैच खेलेगी। इसी बीच आयरलैंड टीम को जिम्बाब्वे का दौरा भी करना है।

एडिलेड में लगाया शतक टॉप 5 टेस्ट पारियों में से एक: चेतेश्वर पुजारा

इस व्यस्त शेड्यूल के बारे में क्रिकेट आयरलैंड के प्रमुख वॉरेन ड्यूट्रॉम ने कहा, “जहां 2018 आयरिश क्रिकेट के लिए कई मायनों में अहम था। वहीं 2019 हमारे खेल के लिए और महत्वपूर्ण साल बनने वाला है। हम डबलिन में आठ मैच और आठ मैच नॉर्दन आयरलैंड में आयोजित करेंगे। ये सारे मैच हमारे चार अंतर्राष्ट्रीय मैदानों में बांट दिए गए हैं-ममालहाइड में पांच मैचों, क्लॉन्टार्फ में तीन, स्टॉर्मोंट में पांच और ब्रेड में तीन।”

TRENDING NOW

आयरलैंड के शानदार साल की शुरुआत 23 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों, पांच वनडे और एक टेस्ट मैच की सीरीज के साथ होगी। 24 जुलाई को आयरिश टीम इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। जिसके बाद आयरलैंड वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ ट्राईसीरीज का आयोजन करेगा।