×

बेलफास्‍ट वनडे : आयरलैंड ने अफगानिस्‍तान को 72 रन से रौंदा

आयरलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए थे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: May 20, 2019, 12:21 AM (IST)
Edited: May 20, 2019, 12:21 AM (IST)

ओपनर पॉल स्‍टर्लिंग और कप्‍तान विलियम पोर्टरफील्‍ड के अर्धशतकों के बाद तेज गेंदबाज मार्क एडर के ‘चौके’ की बदौलत आयरलैंड ने दो मैचों की सीरीज के पहले वनडे में अफगानिस्‍तान को 72 रन से रौंद दिया।

पढ़ें: वोक्‍स के ‘पंच’ से इंग्‍लैंड ने पाक को पस्‍त कर 4-0 से जीती वनडे सीरीज

आयरलैंड की ओर से रखे गए 210 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी अफगानिस्‍तान की टीम 35.4 ओवर में 138 रन पर ढेर हो गई। उसकी ओर से असगर अफगान ने सर्वाधिक 29 रन बनाए जबकि मोहम्‍मद नबी ने 27 रन का योगदान दिया।

आयरलैंड के बेलफास्‍ट में खेले गए इस मैच में अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया। आयरलैंड ने स्‍टर्लिंग के 71 और पोर्टरफील्‍ड के 53 रन की बदौलत 48.5 ओवर में 210 रन बनाए थे।

पढ़ें: 5 बार की विश्‍व चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया का इंग्‍लैंड में ये वर्ल्‍ड रिकॉर्ड होगा दांव पर

अफगानिस्‍तान की ओर से तेज गेंदबाज दौलत जादरान और आफताब आलम ने तीन-तीन विकेट निकाले। युवा लेग स्पिनर राशिद खान ने दो विकेट लिए जबकि एक विकेट हशमुतुल्‍लाह शाहिदी के खाते में गया।

TRENDING NOW

सीरीज का दूसरा वनडे सोमवार को खेला जाएगा।