×

टॉम कर्रन के ऑलराउंड प्रदर्शन और फोक्‍स के डेब्‍यू अर्धशतक से जीता इंग्‍लैंड

मेहमान इंग्‍लैंड ने एकमात्र वनडे मैच में मेजबान आयरलैंड टीम को 4 विकेट से हराया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: May 04, 2019, 12:25 AM (IST)
Edited: May 04, 2019, 12:25 AM (IST)

टॉम कर्रन (35/3, नाबाद 47 रन ) के ऑलराउंड प्रदर्शन और विकेटकीपर बल्‍लेबाज बेन फोक्‍स (नाबाद 61 रन) के डेब्‍यू वनडे में खेली गई सूझबूझ भरी पारी के दम पर इंग्‍लैंड ने एकमात्र वनडे में आयरलैंड को 4 विकेट से पराजित कर दिया।

पढ़ें: आरसीबी में ‘ढांचागत बदलाव’ चाहते हैं कोच गैरी कर्स्टन

199 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड ने 42 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया। बारिश के कारण मैच को 45 ओवर का कर दिया गया था जहां इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

टॉम और फोक्‍स ने सातवें विकेट पर नाबाद 98 रन की साझेदारी कर टीम को उलटफेर होने से बचाया।

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड ने धीमी शुरुआत की। ओपनर जेम्‍स विंस और डेविड मलान ने 7.4 ओवर में पहले विकेट पर 34 रन जोड़े। विंस को लिटिल ने जॉर्ज डॉकरेल के हाथों कैच कराकर इंग्‍लैंड को पहला झटका दिया।

पढ़ें: भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए और कड़ी मेहनत करूंगा: संजू सैमसन

जो रूट को मुर्ताघ ने 7 रन के निजी योग पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी। एक समय इंग्‍लैंड की आधी टीम 66 रन पर पवेलियन लौट गई थी। कप्‍तान इयोन मॉर्गन को जोश लिटिल ने खाता भी नहीं खोलने दिया।

मलान के रूप में इंग्‍लैंड ने अपना चौथा विकेट गंवाया। जो डेनली 8 रन बनाकर आउट हुए वहीं डेविड विली 38 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आयरलैंड की ओर से लिटिल ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके जबकि मुर्ताघ और बॉयड रेनकिन के खाते में एक-एक विकेट गया।

इससे पहले तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट (35/4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने आयरलैंड की पारी को 43.1 ओवर में 198 रन पर समेट दिया।

आयलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्‍ड (17) और पॉल स्टर्लिंग (33) ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई लेकिन दोनों की पहले विकेट की साझेदारी 55 रन पर टूटने के बाद टीम ने 77 रन तक चार विकेट गंवा दिए।

पढ़ें: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने चोटिल पेसर कगीसो रबाडा को स्‍वदेश बुलाया

इंग्लैंड के प्लंकेट ने चार और टॉम कर्रन ने तीन विकेट चटकाए जबकि विश्व कप टीम में जगह बनाने की आस देख रहे जोफ्रा आर्चर को एक ही सफलता मिली। आदिल राशिद और जो डेनली ने भी एक-एक विकेट लिए।

TRENDING NOW

आयरलैंड के लिए आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर मार्क एडैर ने 32 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया।