×

चोटिल सैम बिलिंग्‍स की जगह इंग्‍लैंड की टी-20 और वनडे टीम में बेन फोक्‍स शामिल

इंग्‍लैंड की टीम पाकिस्‍तान के खिलाफ एक टी-20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 26, 2019 8:18 PM IST

विकेटकीपर बल्‍लेबाज सैम बिलिंग्‍स कंधे में चोट की वजह से आयरलैंड के खिलाफ आगामी एकमात्र वनडे और पाकिस्‍तान के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

पढ़ें: चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, धोनी नहीं खेल रहे आज का मैच

बिलिंग्‍स के बाएं कंधे में चोट है। केंट के इस बल्‍लेबाज को रॉयल लंदन वनडे कप मैच में फील्डिंग के दौरान गुरुवावर को ये चोट लगी। मैदान से बाहर ले जाने से पहले उन्‍हें ऑक्‍सीजन का भी सहारा लेना पड़ा।

बिलिंग्‍स के कंधे के स्‍कैन में खुलासा हुआ है कि 27 वर्षीय ये बल्‍लेबाज इंग्‍लैंड की वनडे और टी-20 टीम को इस समय ज्‍वाइन नहीं कर सकता।

केंट के इस बल्‍लेबाज की जगह सर्रे के विकेटकीपर बेन फोक्‍स को इंग्‍लैंड टीम में शामिल किया गया है। फोक्‍स को इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर टीम में पहली बार शामिल किया गया है। अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो और जोस बटलर को दो मैचों में आराम दिया गया है। ऐसे में फोक्‍स वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में डेब्‍यू कर सकते हैं।

पढ़ें: विराट की टीम के खिलाफ इस IPL सीजन का आखिरी मैच खेलेंगे स्मिथ

TRENDING NOW

फोक्‍स ने इंग्‍लैंड की ओर से पांच टेस्‍ट मैच खेले हैं। उन्‍होंने सर्रे के लिए वनडे कप में लगातार तीन अर्धशतक लगाए हैं। पाकिस्‍तान के खिलाफ इंग्‍लैंड की टीम एक टी-20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत टी-20 मुकाबले से होगी जो 5 मई को कार्डिफ में खेला जाएगा।